News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: रविवार शाम लगभग 5 बजे एक सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गई। मंझनपुर थाना क्षेत्र के कोडर गांव के अवधेश विश्वकर्मा अपनी पत्नी भूल देवी के साथ एक रिश्तेदारी में दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे थे, तभी उनकी बाइक गड्ढे में गिर गई।
यह घटना जामदुआ गांव के पास हुई, जहां सड़क खराब होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में भूल देवी के सिर में गंभीर चोट लगी, जबकि अवधेश विश्वकर्मा घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए मंझनपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इलाज के दौरान भूल देवी ने दम तोड़ दिया। अवधेश विश्वकर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, वे पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के दानपुर गांव में पवन विश्वकर्मा के दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे थे, जिनकी रविवार सुबह तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। अवधेश विश्वकर्मा के चार बच्चे हैं, जिनमें सुनील और अनिल की शादी हो चुकी है, जबकि सुभाष और रानी अभी पढ़ाई कर रहे हैं।