News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
किसानों ने बताया कि 2 दिन की बरसात के बाद धान और तिल्ली की फसल पूरी तरह से खराब हो गई
कौशाम्बी: जिले के कई इलाकों में हुई बेमौसम तेज बारिश के चलते जहां गांव नगर के लोग परेशान हैं वही सबसे ज्यादा मुसीबत किसानों के सामने खड़ी हो गई है चार दिन पहले भी तेज बारिश हुई थी शुक्रवार को फिर दोपहर में बारिश के बाद किसानों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है इलाके के ओसा, बहादुरपुर, सहनपुर, भैला, शुक्लन का पूरा, कोड़र,दानपुर आदि गांव के सैकड़ो किसानों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 2 दिन के बरसात के बाद धान और तिल्ली की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है बरसात ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया धान और दलहन की फसल जब कटाई के करीब आई तभी आसमान से बरसी आफत ने खेतों को कीचड़ में बदल दिया खेतों में झुकी फसलों से अब किसानों की उम्मीद टूट गई है एक किसान के आंखों में आंसू थे उसने कहा पूरे चार महीने की मेहनत यही डूब गई अब कर्ज चुकाना भी मुश्किल होगा फसल बर्बाद होने के बाद बच्चों की पढ़ाई और घर का खर्च कहां से चलेगा बारिश ने न सिर्फ खड़ी फसल बर्बाद की बल्कि किसानों के सपनों और भविष्य को झकझोर दिया है अब हालात यह है कि रवि की तैयारी भी खतरे में है और सरकार की ओर राहत और मुआवजे की आस लगाए किसान बैठे हैं यह सिर्फ खेत की बर्बादी नहीं बल्कि किसानों के जीवन पर बड़ा गहरा वार है|