भरवारी में ‘नेतागीरी’ की बलि चढ़ा विकास: फाटक पर जाम से जनता बेहाल, ब्रिज का नक्शा पास, फिर भी काम रुका
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: नगर पालिका परिषद भरवारी में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक एक बार फिर भीषण जाम की वजह बना, जिससे आम जनता को घंटों तक भारी परेशानी झेलनी पड़ी। ट्रेन पास होने के कारण फाटक लंबे समय तक बंद रहा, लेकिन इसके खुलते ही बेतरतीब आवागमन ने पूरी यातायात व्यवस्था को ठप कर दिया।
जाम का मुख्य कारण
भरवारी रेलवे क्रॉसिंग सबसे व्यस्ततम रेल मार्गों में से एक पर है। यहाँ से गुजरने वाली लगातार ट्रेनों के कारण फाटक को बार-बार और लंबे समय के लिए बंद करना पड़ता है।
फाटक का अधिक देर तक बंद रहना
ट्रेनों की उच्च आवाजाही के कारण फाटक अक्सर 15 से 20 मिनट तक बंद रहता है। इतने अंतराल के बाद फाटक खुलने पर दोनों तरफ से वाहनों का दबाव अचानक बढ़ जाता है, जिससे तुरंत ही भीषण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।
अव्यवस्था और मनमानी फाटक के दोनों ओर वाहनों की अव्यवस्थित लाइनें और नियमों का पालन न करने की प्रवृत्ति जाम को और भी विकराल बना देती है।
पुल/अंडरब्रिज का काम ‘नेतागीरी’ के चलते फंसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रोजमर्रा के जाम से निजात दिलाने वाला रेलवे ओवरब्रिज (ROB) या अंडरब्रिज का निर्माण कार्य राजनीतिक खींचतान और ‘नेतागीरी’ के चलते वर्षों से अटका हुआ है।
निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हुआ
क्षेत्र के लिए पुल निर्माण की घोषणा तो हो गई है, लेकिन अफसोस की बात है कि रेलवे ओवरब्रिज का काम अभी तक शुरू भी नहीं हो पाया है।
अंडरब्रिज का नक्शा पास जानकारी के अनुसार, अंडरब्रिज (RUB) का नक्शा भी पास हो चुका है और इसके निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़नी चाहिए थी, लेकिन राजनीतिक गतिरोध और प्रशासनिक उदासीनता के कारण परियोजना ठंडे बस्ते में है।
टालमटोल की राजनीति
पुल या अंडरब्रिज के निर्माण को लेकर टालमटोल की राजनीति हावी है। राजनीतिक दाँव-पेंच के कारण कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा, जिससे परियोजना की लागत भी बढ़ रही है और क्षेत्र का विकास बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
रेलवे का बड़ा अल्टीमेटम
रेलवे विभाग ने भविष्य में रेल परिचालन की सुरक्षा और लगातार जाम की समस्या को देखते हुए जल्द ही इस फाटक को स्थायी रूप से बंद करने का अल्टीमेटम दिया है। यदि ओवरब्रिज या अंडरब्रिज का काम जल्द शुरू नहीं होता है, तो फाटक बंद होने से भरवारी निवासियों के सामने एक नई और बड़ी परिवहन समस्या खड़ी हो जाएगी, जिससे उनका संपर्क कट सकता है।
जनता की प्रमुख माँग
लगातार जाम से त्रस्त स्थानीय जनता ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है:
१-ओवरब्रिज/अंडरब्रिज निर्माण में तेज़ी: रेलवे अंडरब्रिज (जिसका नक्शा पास है) या ओवरब्रिज के रुके हुए कार्य को प्राथमिकता के आधार पर तुरंत शुरू किया जाए और निश्चित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए।
२ -यातायात प्रबंधन: जब तक पुल का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक फाटक के दोनों ओर ट्रैफिक पुलिस की स्थायी तैनाती की जाए ताकि जाम न लगे और वाहनों का व्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित हो सके।
यह समस्या भरवारी की यातायात व्यवस्था के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था और लोगों के दैनिक जीवन को भी बुरी तरह प्रभावित कर रही है। अब सवाल यह है कि जनप्रतिनिधि और प्रशासन कब इस गंभीर समस्या पर ध्यान देते हैं, और कब भरवारी की जनता को जाम से स्थायी निजात मिलती है।