News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी : थाना करारी क्षेत्र के मीरापुर गांव स्थित बाबा कुटी के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। “भारत सरकार” लिखी एक बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई।
हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने फरार बोलेरो चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार बोलेरो वाहन की तलाश शुरू कर दी है।