मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे जामली राजगढ़
ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना के पीड़ित परिवारों से की भेंट, संवेदना व्यक्त की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे जामली राजगढ़
ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना के पीड़ित परिवारों से की भेंट, संवेदना व्यक्त की
खंडवा::खंडवा जिले की पंधाना तहसील के ग्राम जामली राजगढ़ में हाल ही में हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। इस हृदयविदारक घटना के बाद, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और गहरा शोक व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक प्रभावित परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए कहा,
प्रदेश सरकार इस दुख की घड़ी में आपके साथ हरसंभव मदद दी जाएगी।
उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत एवं पुनर्वास कार्यों में कोई कमी न रहे। सरकार द्वारा निर्धारित सहायता राशि के साथ-साथ अतिरिक्त जरूरतों को भी पूरा करने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे।
डॉ. यादव ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रशासन को सतर्क रहना होगा और ग्रामीण परिवहन के सुरक्षा मानकों की कड़ाई से निगरानी की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के घर जाकर की मुलाकात | दुख की घड़ी में साथ होने का दिया भरोसा