Breaking News in Primes

किशोर नगर में दहन हुआ रावण का पुतला::जय श्रीराम के नारों से गुजायेमान हुआ क्षेत्र

0 31

*किशोर नगर में दहन हुआ रावण का पुतला::जय श्रीराम के नारों से गुजायेमान हुआ क्षेत्र*

 

खंडवा। किशोर नगर जूनियर एलआईजी स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर प्रांगण में गणेश मंडल के सदस्यों द्वारा क्षेत्रवासियों के सहयोग से नवरात्र के दौरान मां नवदुर्गा की उपासना कर असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 21 फुट के रावण के पुतले का दहन भी किया गया। यह जानकारी देते हुए समिति के आशीष अग्रवाल एवं मंदिर प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि क्षेत्रवासियों के परिश्रम से क्षेत्र में ही 21 फूट का रावण का पुतला तैयार किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित संजय राजवेद द्वारा रावण के पुतले का दहन किया गया। रावण के धू धू कर जलते ही सारा क्षेत्र जय जय सियाराम के नारों से गुंजायमान हो उठा। पश्चात दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया गया। इस दौरान प्रेमनारायण तिवारी,मनोहर चन्दानी, नदकुमार भगत, हीरालाल पटेल, निर्मल मंगवानी, शुभम लाड, राजू चतुर्वेदी, राजेश जायसवाल, कन्हैया मालाकार, संजय मुदीराज, सुनील सोमानी, शिवनारायण लाड़, राजू लोधे, कैलाश सोनी, शैलेन्द्र मौर्य, राकेश धड़नेकर, माखन कानूगों, हेमंत मंगवानी, प्रवीण जोशी, अभिषेक अग्रवाल, गणेश गौतम, राकेश डोंगरे माता बहनों आदि सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासीगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!