ब्रेकिंग इंदौर::आर्थिक अपराध ब्यूरो (EOW) की बड़ी कार्रवाई—नगर निगम जोन-19 पर छापा
सहायक राजस्व अधिकारी पुनीत अग्रवाल और बिल कलेक्टर रोहित सावले रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार।
कबाड़ी संतोष सिलावट से 40 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए।
गोदाम सील न करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
EOW की टीम ने मौके पर ही नकदी बरामद की।
नगर निगम जोन-19 दफ्तर पर कार्रवाई जारी।