Breaking News in Primes

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दशहरा पर्व रावण के 50 फिट पुतले का हुआ दहन

0 31

*हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दशहरा पर्व रावण के 50 फिट पुतले का हुआ दहन*

*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*

भवानीमंडी सहित पूरे क्षेत्र में विजयादशमी के पर्व की धूम रही डग मिश्रोली के साथ ही मध्य प्रदेश की सीमा क्षेत्र भैंसोदामंडी में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व दशहरा।

भैंसोंदा मंडी में 40 फिट रावण का दहन नगर परिषद परिसर में हुआ तो वहीं पचपहाड़ और भवानीमंडी में परंपरागत रूप से दशहरा मैदान एवं मेला मैदान पर हुआ। शाम को नगर में चल समारोह निकाला गया। उत्तरप्रदेश के आतिशबाज के द्वारा मेला मैदान में रंगारंग आतिशबाजी का आयोजन हुआ उसके बाद राम लक्ष्मण के स्वरूपों द्वारा तीर चलाकर परंपरागत रूप से रावण का प्रतीकात्मक वध किया गया और अहंकारी और बुराई के प्रतीक नगर पालिका द्वारा बनाए गए रावण के 50 फिट के पुतले के साथ ही रावण के भाई कुंभकर्ण और पुत्र मेघनाद के पुतलों का दहन हुआ।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्रद्धा गोमे, पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी के साथ ही पुनि थाना प्रभारी रमेश चंद्र मीणा भी अपने दल बल के साथ उपस्थित रहे तथा सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह संभाला।

हजारों की संख्या में नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों के द्वारा शोभा यात्रा के साथ रावण दहन के अवसर पर पहुंचा गया तथा आकर्षक विद्युत साज सज्जा के साथ रंगा रंग आतिशबाजी का आनंद लिया गया एवं दशहरे के पर्व की एक दूसरे को बधाई दी गई।

प्रशासन की मुस्तैदी से

आयोजन शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मना नगरपालिका अधिकारी कर्मचारियों सहित राजस्व एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

*फोटो :~ रावण दहन एवं उपस्थित लोग*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!