घोड़ाड़ोंगरी ,/ जयकारों के बीच मां मनसा देवी को दी भावभीनी विदाई
गरबे, गुलाल, और भक्ति, से सराबोर रहा विसर्जन उत्सव
घोड़ाडोंगरी में भक्तिमय माहौल, मातारानी का विसर्जन, प्रतिमाओं के विसर्जन से सुनें हो गये पंडाल
आंसुओं और जयकारों के संग मां मनसा देवी को विदा किया
नम आंखों से मां मनसा देवी को दी विदाई, जयकारों से गूंजा नगर
घोड़ाडोंगरी / शारदीय नवरात्रि महापर्व के समापन पर एकता चौक घोड़ाडोंगरी में मां मनसा देवी की प्रतिमा का विसर्जन भावनाओं से सराबोर वातावरण में संपन्न हुआ। नौ दिन तक भक्तिमय माहौल और माता रानी की पूजा सेवा करने के बाद दशमी के दिन शोभायात्रा निकली तो पूरा नगर भक्ति के रंग में डूब गया।
ढोल-नगाड़ों और देवी गीतों की गूंज के बीच महिलाएं व बालिकाएं गरबे की ताल पर थिरकीं, बच्चे गुलाल उड़ाते और भक्तगण नाचते-गाते माता रानी के जयकारे लगाते आगे बढ़ते रहे। हर गली, हर मोड़ पर “जय माता दी” की आवाज़ से गूंजा वातावरण को भक्तिमय हो गया।
विसर्जन स्थल पर पहुंचकर जब प्रतिमाओं की आरती उतारी गई तो अनेक भक्तों की आंखें नम हो गईं,भक्तो ने नम आंखों से मां मनसा देवी को विदाई दीं। सभी ने दोनो हाथ जोडकर माता रानी को नमन किया, किसी ने आंसुओं से विदाई दी। माता को विदा करते हुए सभी ने अगले वर्ष पुनः पधारने का आह्वान किया।
(आशीष पेंढारकर की रिपोर्ट )
9407280694
,