Breaking News in Primes

मंत्री डॉ. शाह ने मृतकों के परिजनों से भेंट कर संवेदना प्रकट की , पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद के लिए किया आश्वस्त

0 57

मंत्री डॉ. शाह ने मृतकों के परिजनों से भेंट कर संवेदना प्रकट की , पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद के लिए किया आश्वस्त

प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने शुक्रवार सुबह पन्धाना तहसील के ग्राम जामली_राजगढ़ पहुंचकर ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटना के मृतकों के परिजनों के घर_घर जाकर संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। मंत्री डॉ. शाह ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने इस अवसर पर दुर्घटना के घायलों के हर संभव इलाज के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंत्री डॉ. शाह ने मेडिकल कॉलेज खंडवा के अधीक्षक डॉक्टर रंजीत बडोले से फोन से बात कर दुर्घटना के घायल मरीजों की स्थिति के संबंध में जानकारी ली, और निर्देश दिए कि आवश्यकता हो तो मरीज को इंदौर रेफर किया जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार एयर एंबुलेंस सुविधा की मदद भी लें। मंत्री डॉ शाह ने इस दौरान मृतकों के परिवार की बेटी सोनू और पिंकी खरते का अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के छात्रावास में एडमिशन कराने के निर्देश भी दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!