*एनएसयूआई ने खालवा में मनाई 156 वीं गांधी जयंती*
खालवा। 2 अक्टूबर को हरसूद विधानसभा के खालवा में एनएसयूआई ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156 वी जयंती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई इस बीच गांधी जी के संघर्षों को याद किया गया एनएसयूआई जिला महासचिव अमन बकोरिया ने बताया कि गांधी जी का मानना था कि आप वह बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हे उनकी यही सोच आज भी हमे प्रेरणा देती हे कि हमे अपने जीवन में सच्चाई , स्वच्छता , प्रेम की भावना रखनी चाहिए गांधी जी ने छूआछूत , भेदभाव ओर अशिक्षा के विरुद्ध लंबे समय तक संघर्ष किया उन्होंने समाज में समानता का सपना देखा था इस बीच एनएसयूआई जिला महासचिव अमन बकोरिया , विजय खंडेल , फरीद खान , रायसिंह शिलाले ,शादाब खान , सचिन नायडे , अनिल मंडलोई आदि लोग उपस्थित रहे