राजा मड़वास करेंगे 30 फुटीय रावण पुतले का दहन।
भजन संध्या के साथ कालेज ग्राउंड में आयोजित हो रहा दशहरा कार्यक्रम।
राजा मड़वास करेंगे 30 फुटीय रावण पुतले का दहन।
भजन संध्या के साथ कालेज ग्राउंड में आयोजित हो रहा दशहरा कार्यक्रम।
*रामेश्वर द्विवेदी मझौली*
गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी खण्ड स्तरीय दशहरा पर्व नगर परिषद मझौली के देख देख में मझौली कॉलेज स्टेडियम में भजन संध्या के साथ संपन्न होने जा रहा है जहां 30 फूटीय रावण पुतले का दहन राजा मड़वास कुंवर अभ्युदय सिंह (राज)द्वारा किया जाएगा। हालांकि बारिश ने समुचित कार्यक्रम पर परेशानी उत्पन्न कर दी है जहां बना बनाया रावण पुतला क्षतिग्रस्त हो चुका है वही ग्राउंड भी कीचड़मय हो चुका है।
नगर परिषद के लेखा अधिकारी अमित सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी पूर्व से कार्यक्रम की तैयारी की जा रही थी जो बारिश के कारण प्रभावित हुई है फिर भी हमारे सभी अधिकारी कर्मचारी पूरे मुस्तादी के साथ लगे हैं प्रयास रहेगा की कार्यक्रम अच्छे से संपन्न हो। खबर है कि नगर परिषद के अधिकांश पार्षद व्यवस्था को लेकर संतुष्ट हैं जो कार्यक्रम के समय अपनी बात रख सकते हैं।
पार्षदों की माने तो पूर्व में बैठक आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाती थी लेकिन इस वर्ष किसी तरह की बैठक नहीं की गई है ना ही कार्यक्रम के लिए किसी तरह से चर्चा की गई है। ऐसी स्थिति में अब देखना होगा की आस्था के प्रतीक दशहरा कार्यक्रम कितने सही ढंग से संपन्न हो सकेगा।