कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में दिए निर्देश , ग्रामीण क्षेत्र में “ई_संजीवनी” सुविधा का लाभ मरीजों को दिलाएं
—
#कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शासकीय अस्पतालों में आने वाले मरीजों के उपचार के लिए “ई_संजीवनी” सुविधा के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों का मार्गदर्शन उपलब्ध कराएं। उन्होंने ई संजीवनी सुविधा का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, नवागत अपर कलेक्टर श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा, सहायक कलेक्टर डॉ. श्रीकृष्ण सुशिर तथा अपर कलेक्टर श्री के.आर. बडोले भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करें और अपने विभाग की ग्रेड और प्रदेश स्तर पर अपनी रैंक सुधारें। उन्होंने बैठक में कहा कि बार-बार के निर्देशों के बावजूद जिन अधिकारियों की ग्रेड में सुधार नहीं आ रहा है, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में जलकर वसूली बढ़ाने के निर्देश भी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाओं के संचालन और संधारण के लिए जलकर वसूली अति आवश्यक है।
वर्षा की समाप्ति पर नदी नालों पर बोरीबंधान संरचनाएं बनवाएं
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि “एक बगिया मां के नाम” कार्यक्रम के तहत अपने-अपने क्षेत्र की पंचायतों में पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु की समाप्ति पर अपने-अपने क्षेत्र की पंचायतों में बहने वाले नदी नालों पर बोरी बंधान संरचनाएं बनवाएं, ताकि बरसात के बाद नदी नालों का पानी व्यर्थ बहकर ना जाए।
अधिकारी कर्मचारियों के मकानो की पक्की छतों पर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाया जाए
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने कार्यालय भवनों तथा अधिकारी कर्मचारियों के आवासों पर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से लगवा लें। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को सभी पेट्रोल पंपों तथा उचित मूल्य की दुकानों के भवनों की छतों पर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को सभी होटल और रेस्टोरेंट के भवनो की छतों पर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा औषधि निरीक्षक को सभी मेडिकल स्टोर्स तथा प्राइवेट क्लीनिक के भवनों की छतों पर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के निर्देश दिए।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बालिकाओं के खाते खुलवाएं
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोषण पुनर्वास केंद्रों में कोई भी पलंग खाली ना रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आपसी तालमेल के साथ सभी कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्रों में उपचार के लिए भर्ती करवाएं। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को “सुकन्या समृद्धि योजना” के तहत सभी पात्र बालिकाओं के खाते पोस्ट ऑफिस में खुलवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने अपने कार्यालय में ई-ऑफिस सिस्टम लागू करें तथा कलेक्ट्रेट एवं अन्य वरिष्ठ कार्यालयों को सभी फाइलें ई ऑफिस सिस्टम के माध्यम से ही भेजें।
—
#कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शासकीय अस्पतालों में आने वाले मरीजों के उपचार के लिए “ई_संजीवनी” सुविधा के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों का मार्गदर्शन उपलब्ध कराएं। उन्होंने ई संजीवनी सुविधा का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, नवागत अपर कलेक्टर श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा, सहायक कलेक्टर डॉ. श्रीकृष्ण सुशिर तथा अपर कलेक्टर श्री के.आर. बडोले भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करें और अपने विभाग की ग्रेड और प्रदेश स्तर पर अपनी रैंक सुधारें। उन्होंने बैठक में कहा कि बार-बार के निर्देशों के बावजूद जिन अधिकारियों की ग्रेड में सुधार नहीं आ रहा है, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में जलकर वसूली बढ़ाने के निर्देश भी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाओं के संचालन और संधारण के लिए जलकर वसूली अति आवश्यक है।
वर्षा की समाप्ति पर नदी नालों पर बोरीबंधान संरचनाएं बनवाएं
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि “एक बगिया मां के नाम” कार्यक्रम के तहत अपने-अपने क्षेत्र की पंचायतों में पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु की समाप्ति पर अपने-अपने क्षेत्र की पंचायतों में बहने वाले नदी नालों पर बोरी बंधान संरचनाएं बनवाएं, ताकि बरसात के बाद नदी नालों का पानी व्यर्थ बहकर ना जाए।
अधिकारी कर्मचारियों के मकानो की पक्की छतों पर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाया जाए
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने कार्यालय भवनों तथा अधिकारी कर्मचारियों के आवासों पर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से लगवा लें। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को सभी पेट्रोल पंपों तथा उचित मूल्य की दुकानों के भवनों की छतों पर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को सभी होटल और रेस्टोरेंट के भवनो की छतों पर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा औषधि निरीक्षक को सभी मेडिकल स्टोर्स तथा प्राइवेट क्लीनिक के भवनों की छतों पर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के निर्देश दिए।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बालिकाओं के खाते खुलवाएं
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोषण पुनर्वास केंद्रों में कोई भी पलंग खाली ना रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आपसी तालमेल के साथ सभी कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्रों में उपचार के लिए भर्ती करवाएं। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को “सुकन्या समृद्धि योजना” के तहत सभी पात्र बालिकाओं के खाते पोस्ट ऑफिस में खुलवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने अपने कार्यालय में ई-ऑफिस सिस्टम लागू करें तथा कलेक्ट्रेट एवं अन्य वरिष्ठ कार्यालयों को सभी फाइलें ई ऑफिस सिस्टम के माध्यम से ही भेजें।