ग्राम रोजगार सहायक संघ का महा रक्तदान शिविर आज जेएच कॉलेज बैतूल में होगा भव्य आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर "सेवा पखवाड़ा" के अंतर्गत कार्यक्रम
ग्राम रोजगार सहायक संघ का महा रक्तदान शिविर आज जेएच कॉलेज बैतूल में होगा भव्य आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत कार्यक्रम
प्राईम संदेश/ Primes Tv News
बैतूल। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर चल रहे “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत आज रविवार, 28 सितंबर 2025 को ग्राम रोजगार सहायक संघ द्वारा महा रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन बैतूल के जेएच कॉलेज सभा ग्रह में सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगा।
इस अवसर पर जिले और प्रदेश के कई दिग्गज जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले मुख्य अतिथि
माननीय हेमंत खंडेलवाल – प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा (मध्यप्रदेश)
माननीय दुर्गादास उइके – केंद्रीय राज्य मंत्री, जनजातीय कार्य विभाग
माननीय मोहन नागर – प्रदेश उपाध्यक्ष, जन अभियान परिषद
विशेष अतिथि
राजा पवार – जिला पंचायत अध्यक्ष, बैतूल
महेंद्र सिंह चौहान – विधायक, भैसदेही
चंद्रशेखर देशमुख – विधायक, मुलताई
डॉ. योगेश पंडाग्रे – विधायक, आमला
श्रीमती गंगा बाई उइके – विधायक, घोड़ाडोंगरी
सुधाकर पवार – जिला अध्यक्ष, भाजपा
हंसराज धुर्वे – जिला पंचायत उपाध्यक्ष, बैतूल
कांति यादव – जिला उपाध्यक्ष एवं संरक्षक, ग्राम रोजगार सहायक संघ
रक्तदान के माध्यम से सेवा का संदेश
ग्राम रोजगार सहायक संघ ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को सेवा और समर्पण के रूप में मनाने का संकल्प लिया है। संगठन ने जिले भर से सैकड़ों स्वयंसेवकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को इस रक्तदान शिविर में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि रक्तदान महादान है और इसके माध्यम से जरूरतमंदों को नई जिंदगी दी जा सकती है। यह आयोजन न केवल समाजसेवा का उदाहरण है बल्कि जिले में रक्तदान की नई संस्कृति को बढ़ावा देगा।
सामाजिक सरोकार से जुड़ा आयोजन
ग्राम रोजगार सहायक संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की सेवा और समाज कल्याण की भावना को मजबूत करने का एक प्रयास है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लें और रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचाने में योगदान दें।
कार्यक्रम का विवरण
तारीख: 28 सितंबर 2025 (रविवार)
समय: प्रातः 10:00 बजे से
स्थान: जेएच कॉलेज, सभा ग्रह, बैतूल
इस महा रक्तदान शिविर में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों ग्राम रोजगार सहायक, सामाजिक संगठन, छात्र-छात्राएं और आमजन शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसेवा के संकल्प को दोहराते हुए “सेवा ही संगठन” का संदेश दिया जाएगा।
निवेदक:
समस्त ग्राम रोजगार सहायक,
जिला बैतूल, मध्यप्रदेश