News By-नितिन केसरवानी
बारा: पुलिस ने ग्राम गढ़वा के पास से लूट और चोरी की योजना बना रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में प्रमोद सिंह पुत्र शिनरसे निवासी कनिरा थाना बरगढ़ जिला चित्रकूट (40 वर्ष), इक्बाल खान पुत्र सदन खान निवासी हरदिखा थाना बरगढ़ जिला चित्रकूट (24 वर्ष) और विकास सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी बहरिया थाना शंकरगढ़ प्रयागराज (25 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक सब्बल और दो चाकू बरामद किए।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना शंकरगढ़ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह के खिलाफ पहले से ही कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आबकारी और बीएनएस से संबंधित मामले शामिल हैं। वहीं इक्बाल खान और विकास सिंह के विरुद्ध भी आपराधिक इतिहास दर्ज है।
गिरफ्तारी और बरामदगी की कार्रवाई में थाना शंकरगढ़ के नारी बारी चौकी प्रभारी रमेश सिंह, उपनिरीक्षक गौरव यादव समेत पुलिस टीम के अन्य जवान शामिल रहे। पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।