Breaking News in Primes

प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही घर में डाला डाका… फिर पुलिस को फोन कर दी सूचना प्रेमी युवक सहित आफरीन गिरफ्तार

0 29

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज: यह घटना 21 सितंबर 2025 की रात करीब 11:20 बजे हुई थी। आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दो अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर गहने और 6 हजार रुपये चोरी कर लिए थे। इस संबंध में फूलपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

जांच के दौरान, 26 सितंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि वीरकाजी गांव में हुई लूट की घटना में महिला का प्रेमी शहनवाज पुत्र अब्दुल हकीम शामिल है। शहनवाज महिला के पति की गैरमौजूदगी में उससे मिलने रात में उसके घर आता था। वह चोरी के गहनों को ठिकाने लगाने की फिराक में था।

मुखबिर की सूचना पर फूलपुर पुलिस और एसओजी/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त टीम ने अभियुक्त मो. शहनवाज को फूलपुर थाना क्षेत्र के महुलिया चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया।

मो. शहनवाज के बयान के आधार पर, इस झूठी लूट की घटना में शामिल मुकदमा वादिनी/अभियुक्ता आफरीन पत्नी मो. शाहिद को उसके वीरकाजी स्थित निवास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मुकदमे से संबंधित पीले और सफेद धातु के गहने भी बरामद किए हैं।

घटना का विवरण

21 सितम्बर की रात लगभग 11:20 बजे ग्राम वीरकाजी निवासी आफरीन फातमा पत्नी मोहम्मद शाहिद ने आरोप लगाया था कि दो अज्ञात चोर उसके घर से ज्वेलरी और 6 हजार रुपये चोरी कर ले गए। इस मामले में फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मामला लूट नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का परिणाम था।

कैसे खुला राज़?

मुखबिर से सूचना मिली कि आफरीन का प्रेमी मोहम्मद शहनवाज (निवासी उसमापुर वलीपुर, थाना उतरांव) रात में चोरी-छिपे उसके घर आता था। 21 सितम्बर की रात भी दोनों ने मिलकर लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी, ताकि ज्वेलरी को ठिकाने लगाया जा सके।

26 सितम्बर को पुलिस ने महुलिया चौराहा के पास से शहनवाज को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर आफरीन को भी पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने लूट की झूठी साजिश रचने की बात कबूल कर ली।

बरामदगी

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने मुकदमे से संबंधित ज्वेलरी बरामद की, जिनमें –

1 जोड़ी पायल (सफेद धातु), 3 नाक की कील, 2 हार (डोरी युक्त), 1 जोड़ी कंगन, 2 जोड़ी झुमका, 3 अंगूठी, 2 लॉकेट, 1 कान की बाली, 1 चेन, 1 मांग टीका, 1 जोड़ी हाथफूल, 1 नथिया फंसाने वाला झालर (पीली धातु)

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

  1. मोहम्मद शहनवाज पुत्र अब्दुल हकीम, निवासी ग्राम उसमापुर वलीपुर थाना उतरांव, उम्र करीब 20 वर्ष।
  2. आफरीन पत्नी मोहम्मद शाहिद, निवासी ग्राम वीरकाजी थाना फूलपुर, उम्र करीब 35 वर्ष।

पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन में फूलपुर थाना, एसओजी और सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त टीम ने इस पूरे प्रकरण का खुलासा किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!