हाईवे पुलिस चौकी खलघाट के द्वारा “जन सुरक्षा” को देखते हुए चालानी कार्रवाई कर,₹4500 का राजस्व एकत्रित किया
हाईवे पुलिस चौकी खलघाट के द्वारा “जन सुरक्षा” को देखते हुए चालानी कार्रवाई कर,₹4500 का राजस्व एकत्रित किया
धामनोद – धार पुलिस अधीक्षक श्रीमान मयंक अवस्थी के आदेशानुसार तथा एसडीओपी मोनिका सिंह के निर्देशन एवं धामनोद थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे के मार्गदर्शन में शुक्रवार को विशेष चालानी कार्रवाई की गई।
इस दौरान एएसआई पदम सिंह भाटी एवं उनकी टीम द्वारा दूधी से धामनोद के बीच सवारी वाहनों की जांच कर नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की गई। इस अभियान में नौ चालान बनाते हुए कुल 4500 रुपए का राजस्व एकत्रित किया गया।
गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व छोटे सवारी वाहनों में पीछे करियर गॉर्ड बनाकर यात्रियों को खड़ा कर ले जाने की लापरवाही के कारण उमरबन क्षेत्र में हुई दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हो चुकी थी। इसी गंभीर घटना को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा बाजार के दिन सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कार्रवाई की गई।
इस दौरान जिन वाहनों में सवारियों की संख्या कम पाई गई, उन्हें केवल समझाइश देकर छोड़ दिया गया, जबकि नियम विरुद्ध यात्रियों को ठूस-ठूस कर बैठाने वाले वाहनों के पीछे गार्ड लगाने वालों पर सख्त चालानी कार्रवाई की गई।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और लापरवाही से अपनी व दूसरों की जान खतरे में न डालें। कार्यवाही के दौरान एएसआई पदम सिंह भाटी के साथ आरक्षक मनोज सिंह राजपूत, आरक्षक रेल सिंह डावर सैनिक शंकर कलमे का योगदान रहा।