News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कार्यालय कक्ष में सीएम फेलो सौम्या अवस्थी व राजेश कुमार को लैपटॉप प्रदान किया।
आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में पारदर्शिता और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी साधनों का उपयोग अत्यंत आवश्यक है। लैपटॉप उपलब्ध होने से कार्यक्रम की प्रगति का प्रभावी मॉनिटरिंग किया जा सकेगा।
सीएम फेलो सौम्या अवस्थी ने बताया कि इस लैपटॉप की सहायता से आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम से संबंधित सूचनाएँ और रिपोर्ट समय पर पोर्टल पर अपलोड की जा सकेंगी तथा नीति आयोग को समय-समय पर जिले की बेस्ट प्रैक्टिसेज भी भेजी जा सकेंगी।