Breaking News in Primes

जिलाधिकारी ने कृषक पंजीकरण के लिए प्रचार-प्रसार कराने के दिए निर्देश

0 16

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में उप निदेशक मण्डी, डिप्टी आर.एम.ओ.,जिला पूर्ति अधिकारी एवं सहायक आयुक्त सहकारिता के साथ बैठक की।
बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने कहा कि जनपद को 60,000 मी. टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद में धान खरीद 01.11.2025 से प्रारम्भ होकर 28.02.2026 तक चलेगी। धान क्रय के लिए कुल 40 धान क्रय केन्द्र खोले गये हैं। 39 धान क्रय केन्द्रों की जियो टैगिंग व ई-उपार्जन पोर्टल पर फीडिंग पूर्ण कर ली गयी है। भारतीय खाद्य निगम के 01 क्रय केन्द्र की जियो टैगिंग और ई-उपार्जन पोर्टल पर फीडिंग नहीं हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देश दिए गए कि अविलम्ब जियो टैगिंग और ई-उपार्जन पोर्टल पर फीडिंग कार्य पूर्ण कर ली जाय।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने कहा कि बाजरा की खरीद 01.10.2025 से प्रारम्भ होकर 31.12.2025 तक चलेगी। बाजरा की खरीद के लिए जनपद में खाद्य विभाग के 05 क्रय केन्द्र खोले गये हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्र पर समस्त तैयारियां पूर्ण कर समय से क्रियाशील कराने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि जनपद में धान विक्रय के लिए अब तक 314 तथा बाजरा विक्रय के लिए 02 कृषकों द्वारा पंजीकरण कराया गया है। कृषकों की भूमि व रकबे का सत्यापन अभी प्रारम्भ नहीं हुआ है। ई-उपार्जन पोर्टल पर सत्यापन की व्यवस्था अभी लाइव नहीं की गयी है। व्यवस्था प्राश्रम्भ होते ही सत्यापन की कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी,जिस पर जिलाधिकारी ने कृषक पंजीकरण के लिए प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निलम्बित व रिक्त उचित दर दुकानों को आवश्यक कार्यवाही कर संचालित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं मंडी सचिवों को महिला किसानों को चिन्हित कर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित करने तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!