Breaking News in Primes

जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज एन.आई.सी. सभागार में सोशल सेक्टर के कार्यों की प्रगति की समीक्षा

0 8

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कैम्प लगाकर महिला परक योजनाओं से महिलाओं/बालिकाओं को लाभान्वित एवं सम्मानित किया जाय-डी.एम.

कौशाम्बी:
जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज एन.आई.सी. सभागार में सोशल सेक्टर के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की समीक्षा के दौरान कहा कि शेष रह गए लाभार्थियों के बैंक खाते खुलवाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करा लिया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शासन द्वारा संचालित महिला परक/महिलाओं को केंद्रित कल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं/बालिकाओं को जनपद स्तर व तहसील स्तर पर कैम्प लगाकर लाभान्वित एवं सम्मानित किया जाय। उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों को निस्तारित कर पात्र बालिकाओं को लाभान्वित किया जाय।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि महिला संबंधी अपराधों पर विशेष निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों एवं राजकीय बालिका विद्यालयों में 30 सितंबर को कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाय। उन्होंने छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा के दौरान लापरवाही पाए जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने छात्रवृत्ति के कार्य में अपेक्षित कार्य न करने वाले 10 सबसे खराब निजी विद्यालयों की मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही शुरू करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति और बढ़ाए जाने के लिए विशेष प्रयास किए जाए। उन्होंने कहा कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में सभी निर्माण कार्यों को दीपावली से पूर्व पूर्ण करा लिया जाय।उन्होंने आइ.जी.आर.एस. शिकायत के निस्तारण में लापरवाही पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में तैनात आइ.जी.आर.एस. बाबू को भी प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि विधवा पुत्री शादी अनुदान योजना के अंतर्गत लाभार्थी को रुपए 10 हजार प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्राविधान है तथा विधवा से विवाह पर दंपति को रुपए 11 हजार प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्राविधान है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!