News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
रेलवे कर्मचारी परिवार सहित मैहर दर्शन करने गया था
भरवारी/कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे कर्मचारी कॉलोनी में बृहस्पतिवार बीती रात चोरों ने परिवार सहित मैहर दर्शन के लिए गए रेलवे विभाग में सिग्नल खलासी (चतुर्थ श्रेणी) सुरेन्द्र कुमार सिंह के घर में दरवाज़ा तोड़कर नगदी सहित सोने चांदी के गहने चुरा ले गए ।
रेलवे कर्मी बृहस्पतिवार की दोपहर मैहर दर्शन कर वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था। पीछे की तरफ से जाकर देखा तो दरवाजा कटा हुआ था। अंदर जाकर जब उन्होंने घर की जांच की तो आलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था। चोर आलमारी से नगदी,एक मंगलसूत्र और अन्य सामान चुराकर ले गए। सुरेन्द्र कुमार सिंह ने इस घटना की शिकायत डॉयल 112 में की मौके पर पहुंची डॉयल 112 ने जांच कर सूचना भरवारी चौकी पुलिस को दिया।
इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर व घटना स्थल की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।