News By-नितिन केसरवानी
प्रयागराज: शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के फूलतारा गांव में घटित हत्या की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक के ही पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल, कपड़े और पत्थर के टुकड़े बरामद कर लिये हैं।
कैसे हुई हत्या?
मृतक रवि उर्फ सोनू सिंह की पत्नी संध्या सिंह का प्रेम प्रसंग गांव के ही युवक विकास पुत्र नचकऊ से चल रहा था। पति को इनके रिश्ते की जानकारी हो गई थी। इस वजह से पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया और रवि अपनी पत्नी को लगातार प्रताड़ित करने लगा। संध्या अपने पति से छुटकारा चाहती थी। इस बीच उसने प्रेमी विकास से कह दिया कि उसे पति से आजादी दिलाई जाए।
19 सितम्बर की शाम जब रवि खेत पर अपने लेबर को खाना देने गया तो संध्या ने फोन कर विकास को सूचना दी। सूचना मिलते ही विकास खंती लेकर खेत की ओर पहुंचा और रास्ते में मिलते ही रवि पर खंती से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले से रवि की मौके पर ही मौत हो गई।
लाश को कुएं में फेंका
हत्या के बाद विकास घर लौट आया लेकिन शक होने के डर से वह देर रात दोबारा घटनास्थल पर पहुंचा। वहां उसने शव को कंधे पर उठाकर पास के एक कुएं तक ले गया। शव को डुबाने के लिए पास पड़े पत्थरों को साड़ी में बांधकर गट्ठर बनाया और उसे मृतक की कमर में बांधकर शव को कुएं में फेंक दिया।
कैसे खुला राज?
रवि के घर न लौटने पर उसका भाई सूरज सिंह ने 21 सितम्बर को पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल, सोशल मीडिया और अन्य तकनीकी साधनों से जांच शुरू की। 22 सितम्बर को गांव के बाहर खेत में बने कुएं से रवि का शव बरामद हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी व मोबाइल सीडीआर खंगाले।
जांच में संध्या और विकास की भूमिका संदिग्ध पाई गई। 24 सितम्बर को पुलिस ने दोनों को नारीबारी से खीरी जाने वाले मार्ग पर टोंस नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया। विकास की निशानदेही पर खंती, पत्थर, साड़ी और वारदात के समय पहने कपड़े भी बरामद कर लिये गए।
गिरफ्तार आरोपी
विकास पुत्र नचकऊ, निवासी फूलतारा, उम्र 35 वर्ष
संध्या सिंह पत्नी रवि उर्फ सोनू सिंह, निवासी फूलतारा, उम्र 24 वर्ष