News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जीएसटी उत्सव अभियान के निमित्त आयोजित प्रेस वार्ता को जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता,जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य,निवर्तमान सांसद विनोद सोनकर ने संबोधित किया।
जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि जीएसटी दरों को और सरल बनाकर जीएसटी ने पारदर्शिता बढ़ाई टैक्स के ढेरों बोझ को कम किया और कर प्रणाली को आसान और न्यायसंगत बनाकर उपभोक्ताओं और व्यवसायों का समर्थन किया ऐसी तमाम बातों को बताया इसी क्रम में जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित किया कि जीएसटी लागू होने के बाद भारत का अप्रत्यक्ष कर संग्रह तेजी से बढ़ा है इससे प्राप्त राजस्व बेहतर सड़के,स्कूलों,अस्पतालों और दैनिक जीवन को आसान बनाने वाली सुविधाओं के माध्यम से देश को समर्पित रूप से वापस दिया जाता है बुनियादी ढाँचे के अलावा यह भारत के आत्मनिर्भर दृष्टिकोण को भी आगे बढ़ाता है जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा और आत्मनिर्भरता दोनों मजबूत होती है, भाजपा सरकार ने जीएसटी कम करके आमजनमानस को महंगाई से निजात दिलाया है।
इतना ही नहीं जीएसटी के कारण भारत में करदाता संख्या बहुत बढ़ गई है 2017 में 65 लाख करदाता थे जो 2025 तक बढ़कर 1.51 करोड़ से अधिक हो गए हैं इससे ज्यादा व्यवसाय औपचारिक व्यवस्था में आए और राजस्व प्रणाली ज्यादा पारदर्शी और मजबूत हुई है ऐसी तमाम बातों को विस्तार से बताया इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक व जिला उपाध्यक्ष आशीष केसरवानी,राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री रमेश अग्रहरि,निवर्तमान विधायक सिराथू शीतला प्रसाद पटेल,संजय गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज फौजी,कविता पासी चेयरमैन सिराथू राजेंद्र कुमार भोला यादव,जिला मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र साहू,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सिराथू लवकुश मौर्य सहित सम्मानित व्यापारीगण उपस्थित रहे।