News By-नितिन केसरवानी
प्रयागराज: कोरांव तहसील में सोमवार को अनोखा नज़ारा देखने को मिला। उपजिलाधिकारी कोरांव संदीप कुमार तिवारी ने एक मिसाल पेश करते हुए बालिकाओं को प्रशासनिक जिम्मेदारी से जोड़ने का प्रयास किया। इस क्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा मधु कुमारी (पुत्री शिवचंद) को एक दिन के लिए प्रभारी उपजिलाधिकारी बनाया गया।
बालिका ने कुर्सी संभालते ही लोगों की फरियादें सुनीं और तहसील के कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी छात्रा का उत्साहवर्धन किया।
एसडीएम संदीप कुमार तिवारी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य बेटियों में आत्मविश्वास जगाना और उन्हें उच्च प्रशासनिक सेवाओं की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि बेटियां अगर ठान लें तो हर क्षेत्र में नई ऊंचाई हासिल कर सकती हैं।
विद्यालय की प्रबंधक और शिक्षिकाओं ने इस अवसर को छात्राओं के लिए प्रेरणादायी बताया। वहीं, मधु कुमारी ने कहा कि यह अनुभव उसके लिए यादगार है और वह आगे चलकर समाज की सेवा करना चाहती है।