जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा
News By- नितिन केसरवानी
*सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर जतायी नाराजगी, अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था चुस्त-दूरूस्त बनाये जाने के दिए निर्देश*
*प्रयागराज :
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा, गौ-आश्रय स्थल कपूरी, निर्माणाधीन आईटीआई पथरपाल-कोरांव, निर्माणाधीन सड़क एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाई जा रही पानी की टंकियों के निर्माण की प्रगति एवं जलापूर्ति की स्थिति का औचक निरीक्षण किया तथा सभी संबंधित अधिकारियों को अवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिये जाने एवं चिकित्सालय में उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की अद्यतन स्थिति का आंकलन किए जाने हेतु औचक निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था, चिकित्सकों और स्टॉफ की उपलब्धता एवं उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति, चिकित्सकीय जांच की मशीनों की उपलब्धता एवं संचालन, अभिलेखों की स्थिति, जनसामान्य हेतु उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाएं, महिला प्रसव वार्ड की स्थिति, एम्बुलेंस एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था न होने, शौचालयों नियमित सफाई न होने, चिकित्सालय परिसर में कूड़ा इक्टठा होने एवं कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था अच्छी न होने, कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई की नियमित एवं उचित व्यवस्था बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को चिकित्सालय परिसर में अभियान चलाकर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयें मरीजों से उनका हालचाल जाना और उन्हें चिकित्सालय में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा तो नहीं है, दवाएं बाहर से तो नहीं मंगायी जा रही है, की जानकारी लिए जाने पर बताया गया कि दवाएं हॉस्पिटल से ही उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण करते हुए दवाओं के स्टॉक, उनकी एक्सपायरी डेट भी देखा एवं किन दवाओं की ज्यादा मांग है और उनकी उपलब्धता के बारे में जानकारी लिए जाने पर सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध पायी गयी। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में आने वाले लोगो के बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक केन्द्र का निरीक्षण करते हुए चिकित्सालय में नियुक्त सभी चिकित्सकों की ड्यूटी का विवरण बोर्ड लगाये जाने एवं पुरूष और महिला वार्ड कक्ष के बाहर वार्ड में भर्ती किए गए लोगो का विवरण चस्पा करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने एम्बुलेंस की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली, जिसपर उन्हें बताया गया कि चिकित्सालय में पर्याप्त एम्बुलेंस उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका की जांच करते हुए सभी चिकित्सकों एवं अन्य स्टॉफ को ड्यूटी के अनुसार समय से चिकित्सालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मेजा, उपजिलाधिकारी कोरांव, जिला विकास अधिकारी श्री जी0पी0 कुशवाहा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री संतोष कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*पानी टेस्टिंग में लिकेज की आ रही समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कराते हुए पानी की सप्लाई शुरू करायें*
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को जल जीवन मिशन के तहत तहसील मेजा अन्तर्गत ग्राम पंचायत पौसिया दुबे, ग्राम पंचायत पथरताल एवं कोरांव तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत कपूरी में बनायी जा रही पानी की टंकी एवं वाटर सप्लाई की अद्यतन स्थिति का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया एवं सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। ग्राम पंचायत पौसिया दुबे में पानी की टंकी बनाये जाने का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा पाइप लाइन भी बिछाई जा चुकी है, किंतु अभी पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है। पानी की सप्लाई की टेस्टिंग का कार्य हो रहा है, जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को टेस्टिंग के कार्य को जल्द से जल्द कराते हुए टेस्टिंग में लिकेज की आ रही समस्याओं को दूर कराते हुए जल्द से जल्द पानी की सप्लाई शुरू कराये जाने के निर्देश दिए है। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने तहसील मेजा के ग्राम पंचायत पथरताल में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पानी की टंकी का निरीक्षण किया। पानी की लाइन बिछाये जाने एवं पानी की टंकी एवं अन्य निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्याे को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। तहसील कोराव अन्तर्गत ग्राम पंचायत कपूरी जोन 4 में इससे 05 ग्रामों में जल की आपूर्ति किया जाना प्रस्तावित है। निरीक्षण में कार्य प्रगति धीमे पाए जाने पर कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने के लिए कहा है।
*किसान रासायनिक उर्वरको पर निर्भरता को करें कम, अपनायें जैविक कृषि*
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के टंकियों निरीक्षण के दौरान मौजूद किसानों के साथ बात करते हुए उनसे खाद, सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता सहित अन्य विषयों के बारे में जानकारी ली। किसानों के द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि यहां पर खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है तथा सिंचाई की कोई समस्या नहीं है। जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों को रासायनिक उर्वरको पर निर्भरता को कम करने के साथ-साथ जैविक कृषि अपनाने हेतु प्रेरित किया।
*कपूरी बेलहट सड़क के निर्माण कार्य को समय से करायें पूर्ण*
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को कोरांव में प्रांतीय खण्ड-लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी जा रही कपुरी बेलहट सड़क का निरीक्षण किया और अवर अभियंता से सड़क एवं निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने कार्य की प्रगति में तेजी लाते हुए निर्धारित समय सीमा मार्च-2026 तक कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है।
*गौआश्रय स्थलों के आय सृजन हेतु करें आवश्यक उपाय*
जिलाधिकारी ने कपूरी गौवंश आश्रय स्थल-कोरांव का निरीक्षण करते हुए गौ संरक्षण केन्द्रों में उपलब्ध व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का जायजा लेते हुए वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने गौशाला के प्रवेश द्वार के आकार को बढ़ाकर गेट लगाये जाने एवं गौशाला में एक बोर्ड लगाये जाने का निर्देश दिया, जिसमें सम्बंधित निराश्रित गौआश्रय स्थल का नाम, नियुक्त गौपालकों का नाम व अन्य विवरण उल्लिखित हो। उन्होंने निराश्रित गौवंशों की अधिक संख्या होने के दृष्टिगत एक अतिरिक्त शेड बनाये जाने तथा गौवंशों के लिए बनाये गये शेड के बाहर की तरफ स्थायी टेंट लगाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने गौशाला में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने, परिसर को साफ-सुथरा बनाये रखने, गौवंशों के बच्चों के लिए एक छोटी शेड और वहां पर कम ऊचाई के खाने की नांद बनाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने चारे के स्टॉक एवं हरे चारे की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए हरे चारे की बुआई कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि हरे चारे, भूसा इत्यादि की कमी नहीं आनी चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि गौशाला में कहीं पर जल-भराव एवं कीचड़ की स्थिति न हो, इसके लिए नियमित साफ-सफाई होती रहे। जिलाधिकारी ने गौशाला के सुंदरीकरण एवं गौशाला परिसर में जल्दी ग्रोथ वाले छायादार पौधे लगाये जाने के लिए निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी ने गौआश्रय स्थलों से निकलने वाले गोबर से कम्पोस्ट खाद, वर्मी कम्पोस्ट बनाये जाने एवं गोबर से निर्मित दीया एवं अन्य उत्पादों को बनाये जाने हेतु आवश्यक उपाय करने के लिए कहा है, जिससे गौआश्रय स्थलों के आय सृजन का साधन भी हो सके।
*निर्माणाधीन आईटीआई पथरपाल-कोरांव के शेष कार्यों हेतु टेण्डर की कार्यवाही को शीघ्रता से पूर्ण कराते हुए अवशेष कार्यों को गुणवत्ता के साथ करायें पूर्ण*
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को तहसील कोरांव अन्तर्गत निर्माणाधीन आईटीआई पथरपाल-कोरांव का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान आईटीआई का निर्माण करा रही कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य का 55 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी के द्वारा कार्य की गुणवत्ता की जांच करते हुए अवशेष कार्यों के निर्माण की प्रगति एवं कब तक कार्य पूरा होगा, के बारे में जानकारी लिए जाने पर पता चला कि अवशेष कार्यों के लिए विगत छः माह से टेण्डर की कार्यवाही ही नहीं हुई है, जिसपर उन्होंने परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं अवशेष कार्यों हेतु शीघ्र टेण्डर की कार्यवाही पूरी करते हुए अवशेष कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है।