हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी ने पक्का तालाब, मूरतगंज का भ्रमण कर मूर्ति विसर्जन स्थल से सम्बन्धित की गई तैयारियों/कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि तालाब की साफ-सफाई करा लिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने मूरतगंज के अन्तर्गत पण्डालों का भ्रमण कर पदाधिकारियों से कहा कि सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाया जाय तथा सुरक्षा मानकों का अनुपालन किया जाय। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को साफ-सफाई एवं पेयजल सहित आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।