ब्लॉक कांग्रेस की चुनावों में धांधली के विरुद्ध चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को लेकर बैठक आयोजित हुई।
*ब्लॉक कांग्रेस की चुनावों में धांधली के विरुद्ध चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को लेकर बैठक आयोजित हुई।*
*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार चुनावों में धांधली के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर भवानी मंडी कांग्रेस कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता अख़्तर अली ने जानकारी देते हुए बताया ब्लाक कांग्रेस कमेटी भवानीमंडी द्वारा नगर कांग्रेस कार्यालय में इस को लेकर विधानसभा प्रभारी चतुर सिंह बांसडा के मुख्य आतिथ्य और जिला कांग्रेस अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह गुर्जर की अध्यक्षता एवं ब्लाक अध्यक्ष रोड़ सिंह परमार के नेतृत्व में बैठक आयोजित कि गई।चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं में बहुत जोश देखने को मिल रहा है। आयोजित बैठक में ब्लाक कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया। बैठक को कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में संविधान के साथ खिलवाड़ हो रहा है देश कि महत्वपूर्ण संस्था चुनाव आयोग भी आज निष्पक्ष नहीं रहा। राहुल गांधी बहुत अध्यन के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि किस तरह एक सत्ताधारी पार्टी अपने आप को बचाएं रखने के लिए देश कि संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर रही है तथा राहुल गांधी कि हर वो बात सच साबित हो रही है जो उनके द्वारा कही गई थी। बैठक में प्रमुख रूप से विधानसभा प्रभारी चतुर सिंह बांसडा, जिला अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह गुर्जर, ब्लाक अध्यक्ष रोड़ सिंह परमार, नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय अस्तोलिया, विधानसभा प्रत्याशी चेतराज गहलोत, पूर्व विधायक स्नेहलता आर्य, प्रदेश सचिव चंद्र सिंह राणा, सिद्दीक ग़ौरी, जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, कालु लाल सालेचा, राजेश करावन, हेमंत बैरवा, ब्लाक कांग्रेस कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य उपाध्यक्ष, महासचिव आदि सहित इसराइल मंसूरी, ईश्वर लाल, अमीन मंसूरी, जमील अहमद , नीता खत्री, संदिप सिंह, प्रवक्ता अख़्तर अली, सोशल मीडिया अक्षय जैन पंचायती राज जिला अध्यक्ष जोरावर सिंह चौहान, महिला प्रदेश सचिव करुणा देवी, पार्षद हरीश राठौर, राजिक अंसारी, वरूण मीणा, अब्दुल हफीज खान, ब्लाक सेवादल अध्यक्ष आनंद काला आदि उपस्थित रहे।
*फोटो :~ बैठक में संबोधित करते अतिथिगण*