News By- नितिन केसरवानी
*जांच में शिकायतकर्ताओं से सम्पर्क न करने वाले अधिकारियों को निलम्बित करने तथा सरसरी तौर पर सतही आख्या प्रस्तुत करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध आरोप पत्र निर्गत करने के दिए निर्देश*
प्रयागराज: दिनांक 20.09.2025 को तहसील सोरॉव, प्रयागराज में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी श्रीमनीषकुमारवर्मा, द्वारा विगत तहसील दिवस के निस्तारित प्रकरणों में से रैण्डम आधार पर 41 निस्तारित प्रकरणों का परीक्षण 14 जिला स्तरीय अधिकारियों से कराया, जिसमें 08 ऐसे प्रकरण पाये गये जो जिलास्तरीय अधिकारियों के परीक्षण में शिकायतकर्ताओं से असंतोषजनक फीडबैक प्राप्त हुआ। कुछ प्रकरणों में यह भी प्रकाश में आया कि जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा शिकायतकर्ताओं से सम्पर्क ही नहीं किया गया था।
शिकायत के क्रम में श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, लेखपाल- सोरांव तथा श्री ज्ञान प्रकाश, आर०के०एम० राजस्व कानूनगो, सोरांव द्वारा बिना कोई स्थलीय निरीक्षण के ही निस्तारण आख्या तैयार की गयी है तथा शिकायत के क्रम में उ०नि० श्री विकास चन्द्र थाना होलागढ़, श्री अरविन्द कुमार, लेखपाल तहसील सोरांव, श्री प्रेमचन्द्र पटेल, लेखपाल तहसील सोरांव, उ०नि० श्री दिनेश कुमार यादव थाना फाफामऊ कमि०, उ०नि० श्री बृजेश चौरसिया थाना फाफामऊ कमि० एवं उ०नि० श्री इम्तियाज अहमद थाना फाफामऊ कमि० द्वारा सतही व सरसरी तौर पर निस्तारण आख्या प्रस्तुत किया गया है।
उक्त के कम में जिलाधिकारी, प्रयागराज द्वारा यह निर्देश दिया गया कि जिन अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ताओं से सम्पर्क नहीं किया गया है, उन्हें निलम्बित किये जाने तथा जिन अधिकारी/ कर्मचारियों ने सरसरी तौर सतही आख्या प्रस्तुत की है उन्हें आरोप पत्र निर्गत किया जाय।
*कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर कई लेखपालों को दी गई प्रतिकूल प्रविष्टि*
*उपजिलाधिकारी सोरांव*
उपजिलाधिकारी सोरांव के द्वारा वरासत सम्बंधी प्रकरणों को बार-बार निरस्त किए जाने से सम्बंधित प्रकरण में ग्राम गदिना के लेखपाल अरूण सरोज एवं ग्राम मलाक चौधरी के लेखपाल विकास सिंह को निलम्बित कर दिया है।
*उपजिलाधिकारी बारा*
उप जिलाधिकारी बारा के द्वारा लेखपाल श्री हीरालाल क्षेत्र बारा खास के द्वारा मनगढ़ंत आख्या दिए जाने पर स्वेच्छाचारिता एवं लापरवाही का द्योतक मानते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। शिकायतों का फर्जी निस्तारण करने व उच्च अधिकारियों के आदेश का अनुपालन न करने के कारण श्री परमात्मा राम पाण्डेय राजस्व निरीक्षक बारा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किए जाने हेतु रिपोर्ट संस्तुति सहित प्रेषित की गयी है।
*तहसील फूलपुर*
उपजिलाधिकारी फूलपुर ने लेखपाल श्री शिव कुमार यादव-क्षेत्र रघुनाथपुर को अवैध कब्जे की शिकायत के प्रकरणों में गुणवत्ता निस्तारण नहीं किए जाने तथा कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर ‘‘परिनिंदा प्रविष्टि’’ प्रदान की है।
*तहसील हण्डिया*
उपजिलाधिकारी हण्डिया ने तहसील दिवस में गलत आख्या प्रेषित करने के कारण लेखपाल दिलीप को निलम्बित कर दिया है।
*तहसील मेजा*
उपजिलाधिकारी मेजा ने श्री गुलाम मोहम्मद-क्षेत्र वेदौली एवं राजस्व निरीक्षक उरूवा गया प्रसाद को जनशिकायतों के प्रति ध्यान न होने एवं शासकीय कार्यों में रूचि न रखने पर प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की है।
*तहसील कोरांव*
उपजिलाधिकारी कोरांव ने लेखपाल अतुल कुमार तिवारी-पचेडा क्षेत्र व लेखपाल देवराज सिंह-ऊंचडीह को जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व नियमानुसार विधिक कार्रवाई न किए जाने के कारण उन्हें विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। राजस्व निरीक्षक श्री भगवती प्रसाद शुक्ल के द्वारा कार्यों में लापरवाही, स्वेच्छाचारिता व कार्य के प्रति उदासीनता बरते जाने पर इनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित की गयी है।