News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
*कौशाम्बी: मंझनपुर मुख्यालय में शुक्रवार को कुछ लड़कों द्वारा बिना अनुमति के हाथ में तख्ती लेकर जुलूस निकालकर धार्मिक भड़काऊ नारेबाजी कर माहौल बिगाडने का प्रयास किया गया इस सम्बन्ध में थाना मंझनपुर पर मु0अ0स0 308/2025 धारा 223/196 बीएनएस पंजीकृत हुआ घटना की गम्भीरता को देखते हुये राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मंझनपुर पुलिस को शीघ्र आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया उपरोक्त क्रम में थाना मंझनपुर पुलिस द्वारा वीडियों की गहनता से जांच में पाया गया कि जनपद कानपुर नगर में दर्ज हुई एफआईआर के विरोध स्वरूप कुछ नवयुवकों द्वारा कस्बा मंझनपुर में नारेबाजी करते हुए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ भड़काऊ नारेबाजी करते हुए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने वालों की पहचान कर कुल 10 लड़को को पुलिस ने हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की थाना मंझनपुर जनपद कौशांबी अंतर्गत कस्बा मंझनपुर में कुछ लड़कों द्वारा बिना अनुमति के हाथ में तख्ती लेकर जुलूस निकालकर धार्मिक भड़काऊ नारेबाजी की गई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना मंझनपुर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुए 10 लड़कों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है व अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है क्षेत्राधिकारी मंझनपुर द्वारा गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी गई है।