Breaking News in Primes

स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छता है हमारा गर्व : कविता पासी

0 9

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

भरवारी/कौशाम्बी: नगर स्थित मूरतगंज बाजार में स्वच्छता सेवा पखवाड़े के अंतर्गत नगर अध्यक्ष कविता पासी व अधिशासी अधिकारी रामसिंह, भाजपा जिलामंत्री दीप चंद्र दिवाकर सहित अन्य लोगों ने झाड़ू लगा कर स्वच्छता का संदेश दिया । स्वच्छता शपथ समारोह आयोजित हुआ,जिसमें वार्डों के सभासद व नगर कर्मचारीगणोंं ने भाग लिया। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत दो अक्टूबर तक स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के तहत इस अभियान को प्राथमिकता के साथ मनाया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी रामसिंह ने कहा कि 156 घंटे का महा-सफाई अभियान स्वास्थ्य शिविर और सफाईमित्रों का सम्मान पौधारोपण और सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यीकरण आइए, साथ मिलकर अपने शहर को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाएं!


नगर क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों स्कूलों में में आईईसी टीम द्वारा स्वच्छ सारथी क्लब के साथ मिलकर एक विशेष प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान सोर्स सेग्रीगेशन (गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करना) और निकाय की कूड़ा गाड़ी में इसे अलग-अलग सौंपने के महत्व पर जोर दिया गया। हमारे युवा स्वच्छता के सच्चे दूत हैं,और उनकी भागीदारी से हमारा शहर और स्वच्छ बनेगा! गीला कूड़ा (Wet Waste) – हरा डस्टबिन (Green Dustbin): इसमें डालें: रसोई का जैविक कचरा जैसे सब्जियों के छिलके, बचा हुआ खाना, चाय की पत्ती, फूल, पत्तियां। यह कम्पोस्ट बनाकर मिट्टी को उपजाऊ बनाता है, जिससे खेती और पर्यावरण को लाभ होता है। हरा रंग प्रकृति का प्रतीक है – इसे हरे डस्टबिन में डालकर पर्यावरण की रक्षा करें! सूखा कूड़ा (Dry Waste) – नीला डस्टबिन (Blue Dustbin): इसमें डालें: रिसाइकिल होने योग्य सामग्री जैसे कागज, प्लास्टिक, कांच, धातु, पुराने कपड़े, कार्डबोर्ड। यह रिसाइकिल होकर नए उत्पाद बनाता है, जिससे प्राकृतिक संसाधनों की बचत होती है। नीला रंग स्वच्छता का प्रतीक है – इसे नीले डस्टबिन में डालकर रिसाइकिलिंग को बढ़ावा दें! छात्र-छात्राओं ने इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और सोर्स सेग्रीगेशन को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। आइए, हम सभी इन युवा स्वच्छता सारथियों से प्रेरणा लें और अपने घरों में दो डस्टबिन – हरा और नीला – रखकर कूड़े को सही तरीके से अलग करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!