News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के निमित्त आयोजित प्रबुद्ध संगोष्ठी को बतौर मुख्यातिथ वाराणसी के पूर्व महापौर कौशलेंद्र पटेल व जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित किया।
कौशाम्बी: मुख्यातिथि कौशलेंद्र पटेल ने मोदी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए संबोधित किया कि मेक इन इंडिया देश में विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए शुरू किया गया है मोदी जी के कार्यकाल में भारत के समृद्ध इतिहास और संस्कृति पर विशेष ध्यान दिया गया भारत में दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’बनाया गया जो सरदार पटेल को एक सच्ची श्रद्धांजलि है इस स्टैच्यू को एक विशेष जन आंदोलन के माध्यम से बनाया गया था,जिसमें भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के किसानों के औजार और मिट्टी का इस्तेमाल किया गया था,जो ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को दर्शाता है ऐसी तमाम बातों को विस्तार से बताया इसी क्रम में जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित किया कि मोदी जी का मानना है कि कोई भी भारतीय बेघर नहीं होना चाहिए और इस विजन को साकार करने के लिए, 2014 और 2024 के बीच पीएम आवास योजना के तहत 4.2 करोड़ से अधिक घरों को मंजूरी दी गई जून 2024 में तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता संभालने के बाद पहली कैबिनेट के निर्णयों में से एक- 3 करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी परिवारों को घरों के निर्माण के लिए सहायता प्रदान करना था,जो देश की आवास आवश्यकताओं का समाधान करने और प्रत्येक नागरिक के लिए गरिमा और गुणवत्तापूर्ण जीवन सुनिश्चित करने के लिए नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है ऐसी तमाम बातों को विस्तार से साझा किया इस मौके पर राज्य महिला आयोग सदस्य प्रतिभा कुशवाहा,कार्यक्रम संयोजक आशीष केसरवानी,सह – संयोजक कमल कुशवाहा,पूर्व जिलाध्यक्ष उदयन सिंह,प्रेमचंद्र चौधरी,प्रांतीय महामंत्री व्यापार मण्डल रमेश अग्रहरि,कोऑपरेटिव चेयरमैन शिवमोहन मौर्य,चेयरमैन भरवारी कविता पासी,राजेंद्र कुमार भोला यादव,डीसीएफ चेयरमैन चंद्र दत्त शुक्ल सहित सम्मानित प्रबुद्धजन,अधिवक्तागण उपस्थित रहें।