News By- नितिन केसरवानी
*यमुनानगर जोन डीसीपी विवेक चंद्र यादव के आदेश/निर्देश का पालन करते हुए तीन शातिर बमबाजों को गठित पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार*
प्रयागराज: तीनों शातिर बमबाज अपनी वर्चस्व को कायम रखने के लिए दो दिन पूर्व रात्रि प्रहर में नैनी कोतवाली क्षेत्र के एफसीआई, सीओडी रोड पर चलती बाइक से लबे सड़क पर एक के बाद एक तीन बम फोड़ दिए थे। जबकि एक जिंदा बम सड़क किनारे तीन शेड के ऊपर जा गिरा था। जिसे बाद में बम डिस्पोजल की टीम ने निष्क्रिय किए थे। वहीं बमबाजी की चपेट में आने से कार सवार बाल बाल बच गए थे। जबकि उसके कार का शीशा और गेट क्षतिग्रस्त हो गए थे। वही बम के छर्रे लगने से मामूली रूप से तीन व्यक्ति जख्मी हो गए थे। घटित वारदात से उक्त स्थान पर हड़कंप मच गया था।
यमुनानगर नगर जोन डीसीपी विवेक चंद्र यादव के आदेश व निर्देश पर यमुनानगर जोन एसओजी प्रभारी नवीन कुमार सिंह सहित नैनी कोतवाली से संबंधित पुलिस टीम का गठन कर हर हाल में बमबाजों को गिरफ्तार करने के लिए आदेश/ निर्देश जारी किए गए थे। गठित टीम ने आदेश व निर्देश का पालन करते हुए तीन शातिर बमबाजों को गिरफ्तार करने में भारी सफलता प्राप्त कर चुके हैं। यह तीनों शातिर बमबाज नैनी कोतवाली क्षेत्र के छोटा चाका, बड़ा चाका एवं चकदोंदी (कसाई) मोहल्ला) के बताए जाते हैं।