Breaking News in Primes

मादा चीता धीरा भी पहुंची गांधी सागर अभ्यारण में अब संख्या हुई

0 2

*मादा चीता धीरा भी पहुंची गांधी सागर अभ्यारण में अब संख्या हुई *

*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*

विगत दिवस गांधीसागर अभयारण्य में चीतों के कुनबे की वृध्दि हेतु कूनो राष्ट्रीय उद्यान से लाई गई मादा चीता “धीरा” को 03 नंबर के पास विशेष रुप से तयार किये गये बाड़े में छोड़ा गया। गांधीसागर अभयारण्य में चीतों की यह बढ़ती संख्या परियोजना के सफल क्रियान्वयन और प्रदेश में वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

बुधवार की शाम को वाहनों के काफिलों के साथ वन विभाग एवं अन्य विभागो की टीमों के द्वारा विशेष रुप से तैयार किये बाडे में मादा चीता “धीरा” को पूरी सावधानी के छोड़ा गया। ज्ञात हो कि पूर्व में 20 अप्रेल को भी प्रदेश के मुख्यमंत्री ड़ॉ मोहन यादव के द्वारा दो नर चीतो ’प्रभाष’ एवं ’पावक’ को यहॉ छोड़ा गया था। अब मादा चीता धीरा के आ जानें से गांधी सागर अभ्यारण में 3 चीते हो गये है।

*पिंजरा खुलते ही ’धीरा’ ने लगाई छलांग -*

कूनों पार्क से लगभा 350 किलोमीटर का सफर पूरा कर पूरी तरह सुरक्षा एवं सावधानी के साथ गांधी सागर अभ्यारण में लाई गई ’धीरा’ को विशेष बाडे में छोड़ा जानें के लिये पिंजरा खोला गया उसके द्वारा छलांगकर लगाकर सीधे ही दौड़ लगा दी गई जिसको लेकर पूरे दल नें राहत की सांस ली।

धीरा को यहॉ लानें का उद्वेश्य चीतों के कुल तथा संख्या को बढ़ाया जाना है हालांकी पूर्व में छोडे गये दोनो ही चीते पूरी तरह से स्वस्थ्य बताये गये है अब मादा चीता के आ जानें से उन्हें अपना कुनबा बढ़ानें का मौका मिलेगा उम्मीद की जा रही है कि आगे आनें वालें समय में इनकी संख्या में कुनबे में बढोत्री देखनें को मिलेगी जिससे यहॉ आनें वाले पर्यटको को मनोरंजन के साथ इनका भी सात्क्षातकार करनें का मौका मिलेगा।

*फोटो – मादा चीता ’धीरा’ को पिजंरे से छोड़ते हुए*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!