News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर जिले में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद तेज हो गई है। इसी कड़ी में प्रयागराज परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार मिश्र रविवार को जनपद के प्रसिद्ध मां शीतला धाम पहुँचे। उन्होंने मंदिर परिसर और पूरे मेला क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की हकीकत जानी।
आईजी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था को और मजबूत करने के आदेश दिए। साथ ही साफ-सफाई और चिकित्सा सुविधा पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। इसके बाद आईजी मिश्र ने गंगा कुबरी घाट का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने गंगा स्नान व पूजा-अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु गोताखोरों और जल पुलिस की विशेष तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल स्तर और भीड़ पर लगातार निगरानी रखी जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। आईजी ने सभी से कहा कि अधिकारी और पुलिसकर्मी संवेदनशील होकर समन्वय के साथ काम करें, ताकि श्रद्धालु श्रद्धा और शांति के साथ पर्व का आनंद ले सकें।