करारी पुलिस द्वारा चोरी के 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 06 बोरी गेहू व 1800 रू0 नगद बरामद
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिले के थाना करारी पर अभिषेक कुमार पुत्र राम नारायण निवासी सेसा थाना करारी जनपद कौशाम्बी द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 16/17.09.2025 की रात्रि में ननकू, उदल व अन्य 02 लोग मेरे दुकान व गोदाम में चोरी की नियत से घुसे तथा पहचान छिपाने की नियत से कैमरा व लाईट तोड़कर कुछ बोरी गेहू, खाद व अन्य सामान उठा ले गये है । प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 298/2025 धारा 331(4)/305ए/324(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमों का गठन कर चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
उपरोक्त क्रम में थाना करारी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों 1. ननकू पुत्र ठाकुर सरोज 2. उदल पुत्र सन्तोष कुमार सरोज निवासीगण मंगौरा थाना करारी जनपद कौशाम्बी को मान सिंह के ट्यूबवेल के पास से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से चोरी का 06 बोरी गेहू व 1800/- रुपये बरामद किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मैने दिनांक 16/17.09.2025 की रात्रि में सेसा गांव के अभिषेक कुमार पुत्र राम नारायण की दुकान घर से 08 बोरी गेहू चोरी किये थे, जिसमें से 03-03 बोरी आपस में बाट लिये थे व 02 बोरी गेहू अपने अन्य साथी को दे दिये थे । बरामद रूपये के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि इस चोरी से कुछ दिन पहले ग्राम लहना में सेंध काटकर घर में घुसकर 10,000 रूपये व 03 बोरी गेहू चोरी किये थे, गेहू बेचकर जो भी पैसे मिले थे सब आपस में बाट लिये थे । बरामद 1800 रुपये उसी चोरी के है बाकी रूपये खर्च हो गये है।