Breaking News in Primes

69वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ!

0 23

69वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ!

ब्लॉक संवादाता ओम सोनी

पचपहाड़ स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 69 वी जिला स्तरीय छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। आयोजित प्रतियोगिता 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग की थी। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान सुल्तान सिंह चौहान थे तथा अध्यक्षता कमलेश चतुर्वेदी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में अब्दुल रशीद, पार्षद पुरुषोत्तम योगी, गिरिश ओझा, मुकेश माली, अमजद अली, तूफान सिंह, चांदमल वर्मा, जमील भाई, विष्णु शर्मा, प्रकाशचंद गुप्ता, सुल्तान मेघवाल, दिनेश ट्रेलर, हकीम भाई उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्राचार्य भुवनेश कुमार पोरवाल ने अपने उद्बोधन में खेलकूद प्रतियोगिता में अविस्मरणीय पलों को याद किया। उपस्थित भामाशाहों, सुनीश दीक्षित, सुरेशपाल यादव, ओमप्रकाश शर्मा, मेट्रो हॉस्पिटल के डायरेक्टर हामिद मंसूरी, भोजन व्यवस्था करने पर दुर्गालाल चौहान तथा नरेश माधवानी का ट्रॉफियां प्रदान करने पर तथा सहयोग के लिए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के प्राचार्य, स्टाफ, अभिभावकों एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।

समापन समारोह के दौरान अतिथियों के द्वारा कबड्डी, शतरंज, नेटबॉल, कराटे, राइफल शूटिंग, खेलों में उपविजेता व विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

फोटो :~ आयोजन के

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!