News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: प्रदेश के मा. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात/प्रभारी मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह जी ने आज उदयन सभागार में सी.एम. डैश बोर्ड की समीक्षा बैठक की।
बैठक में मा. प्रभारी मंत्री जी ने समीक्षा के दौरान जिला उद्यान अधिकारी से कहा कि कृषकों के हित में शासन द्वारा लतावर्गीय फसलों को बढ़ावा दिए जाने एवं खेतों में बाड़ लगाने के लिए संचालित योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय, ताकि अधिक से अधिक कृषक लाभान्वित हो सकें। उन्होंने बीज डी.बी.टी. की समीक्षा के दौरान उप कृषि निदेशक से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि किसानों को प्रमाणित बीज ही उपलब्ध हों। जनपद में बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाय।
मा. प्रभारी मंत्री जी ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा निर्मित कराये जा रहें भवन एवं सड़कों के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूर्ण कराया जाय तथा समय उपरान्त लम्बित सभी परियोजनाओं की सूची उन्हें आख्या सहित उपलब्ध करायी जाय। उन्हांने जनपद में औद्योगिक आस्थानों की स्थापना के लिए लैण्ड बैंक की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि लैण्ड बैंक को और बढ़ाया जाय एवं आवश्यकतानुसार भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही भी की जाय, ताकि उद्यमियों को जनपद में अपना उद्यम स्थापित करने के लिए भूमि सुगमता से प्राप्त हो सकें। उन्हांने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि राजस्व वादों के निस्तारण पर विशेष ध्यान देते हुए निस्तारण में प्रगति लाई जाय। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि जनपद में और ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाय।
मा. प्रभारी मंत्री जी ने पी.एम. सूर्य घर योजना, एकीकृत बागवानी मिशन, पर ड्रॉप-मोर क्रॉप, मनरेगा, फेमिली आई.डी., मध्यान्ह भोजन, पेंशन, पशुओं का टीकाकरण एवं आई.जी.आर.एस. आदि की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर मा. अध्यक्ष जिला पंचायत कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, पूर्व विधायकगण संजय कुमार गुप्ता, लाल बहादुर व शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भरवारी कविता पासी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मंझनपुर वीरेन्द्र फौजी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी तथा जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी आदि उपस्थित रहें।