Breaking News in Primes

अजब गजब मध्य प्रदेश की गज़ब खबर

देखिए इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई फिर क्या हुआ 

0 57

*अजब गजब मध्य प्रदेश की गज़ब खबर*

 

देखिए इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई फिर क्या हुआ

 

उज्जैन के प्रॉपर्टी डीलर राहुल राठौर की दोस्ती इंस्टाग्राम पर कृतिका जैन से हुई। 11 सितंबर को कृतिका ने राहुल को मिलने बुलाया। मुलाकात के दौरान कृतिका के साथी आ गए।

सब ने राहुल का किडनैप कर लिया। 50 लाख रुपए की डिमांड की। पैसा न देने पर झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दी। डील 15 लाख पर फाइनल हुई। अचानक कार पलट जाने से सारे लोग पकड़े गए।

कृतिका, पुष्पा, भारती, अनुजा, संजय, भगवान सिंह गिरफ्तार हैं। दरअसल, ये MP का बड़ा गैंग है। कुछ लड़कियां दुल्हन बनती हैं, बाकी इनके फैमिली वाले। कुंवारों से शादी करते हैं और वहाँ से कैश–ज्वेलरी समेटकर भाग जाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!