News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान/बाजरा के विक्रय के लिए कृषक पंजीकरण प्रारंभ हो गया है।
यह जानकारी जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु कुमार चौबे ने देते हुए बताया कि कृषक बन्धु खाद्य विभाग के पोर्टल https://fcs.up.gov.in/ अथवा मोबाइल एप UPKISAN MITRA पर अपना पंजीकरण करा सकते है। पंजीकरण ओ.टी.पी. आधारित है। कृषकों को इसके लिए उनके द्वारा पंजीकरण प्रपत्र में दर्ज मोबाइल नम्बर पर ओ.टी.पी प्राप्त होगी,जिसे भरकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होगी। कृषक के स्वयं क्रय केन्द्र पर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में वह अपने पारिवारिक सदस्य को पंजीकरण प्रपत्र में नामिनी नामित कर सकते हैं।
जनपद कौशाम्बी में 01 अक्टूबर,2025 से बाजरा की खरीद सरकारी क्रय केन्द्रों पर प्रारम्भ होगी, जो 31 दिसम्बर, 2025 तक चलेगी। बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य रू0-2775 प्रति कुन्तल निर्धारित है। इसके लिए विकास खण्ड मंझनपुर, कड़ा, सिराथू, कौशाम्बी व सरसवां में खाद्य विभाग द्वारा कुल 05 बाजरा क्रय केन्द्र खोले गये हैं। इसी प्रकार 01 नवम्बर, 2025 से सरकारी क्रय केन्द्रों पर धान की भी खरीद प्रारम्भ होगी। इस हेतु जनपद में कुल 40 धान क्रय केन्द्र खोले गए हैं। धान का समर्थन मूल्य कॉमन रू0-2369 प्रति कुन्तल तथा ग्रेड ए रू0-2389 प्रति कुन्तल निर्धारित है।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने कृषक बन्धुओं से अपील की है कि 01 अक्टूबर,2025 से बाजरा के विक्रय तथा 01 नवम्बर, 2025 से धान के विक्रय के लिए, वे अपना पंजीकरण तत्काल करायें, ताकि समय से उनके पंजीकरण का सत्यापन हो सके और उपज के विक्रय एवं भुगतान में कोई समस्या उत्पन्न न हो। किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता के लिए कृषक बन्धु सम्बन्धित विकास खण्ड के विपणन निरीक्षक अथवा तहसील में तैनात क्षेत्रीय विपणन अधिकारी से संपर्क कर सकते है। इसके अलावा जिला खाद्य विपणन अधिकारी, कौशाम्बी के मो0 नं0 7839564974 या जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय के संपर्क मोबाइल नं0 7839562476 पर भी संपर्क कर सकते है।