Breaking News in Primes

बड़ी खबर::लोकायुक्त की सशक्त कार्यवाही 

देखिए तहसील बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

0 161

बड़ी खबर::लोकायुक्त की सशक्त कार्यवाही

 

देखिए तहसील बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सतना, मध्य प्रदेश::राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस महानिदेशक श्री योगेश देशमुख के निर्देशानुसार लोकायुक्त संगठन रीवा द्वारा एक और सटीक एवं सफल ट्रैप कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

 

लोकायुक्त कार्यालय रीवा को ग्राम एरा, थाना रामपुर बघेलान, जिला सतना निवासी श्री राम कृष्ण प्रजापति ने दिनांक 15.09.2025 को एक लिखित शिकायत सौंपी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनके भाई श्री शिवाकांत प्रजापति के विरुद्ध थाना रामपुर बघेलान में जुलाई माह में दर्ज प्रकरण की पेशी के दौरान तहसील कार्यालय रामपुर बघेलान के बाबू श्री उपेन्द्र पांडे द्वारा प्रत्येक पेशी पर ₹500 की रिश्वत ली जा रही है। पूर्व में तीन पेशियों में ₹1500 की अवैध वसूली की जा चुकी थी, और अगली पेशी समाप्त करने के नाम पर ₹500 की अतिरिक्त मांग की जा रही थी।

 

सत्यापन के दौरान रिश्वत की पुष्टि

 

शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा श्री सुनील कुमार पाटीदार के निर्देशन में मामले का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता से ₹500 की रिश्वत की मांग की, जिससे आरोप की पुष्टि हुई।

 

रंगे हाथों गिरफ़्तारी

 

दिनांक 16.09.2025 को ट्रैप अधिकारी श्री उपेन्द्र दुबे (निरीक्षक) एवं श्री संदीप सिंह भदौरिया निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने तहसील कार्यालय, रामपुर बघेलान में आरोपी श्री उपेन्द्र पांडे को ₹500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

 

वर्ष 2025 में लोकायुक्त की अब तक की कार्यवाही

 

रीवा संभाग के लोकायुक्त कार्यालय द्वारा वर्ष 2025 में अब तक 18 ट्रैप प्रकरणों में कार्यवाही की जा चुकी है, जिनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व विभाग, पुलिस, स्कूल शिक्षा, एवं आदिम जाति कल्याण विभाग शामिल हैं।

साथ ही जिला रीवा एवं सिंगरौली के तीन प्रकरणों में आरोपियों को माननीय विशेष न्यायालयों द्वारा कारावास की सजा भी सुनाई गई है, जो लोकायुक्त की दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

 

संदेश स्पष्ट है – भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!