हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के पंचम होटल के पास हाइवे पर पैदल जा रहे अधेड़ व्यक्ति को तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी है जिससे अधेड़ व्यक्ति सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया है जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है घायल व्यक्ति अपने बहन के यहां मिलने जा रहा था
जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के जीवन गंज निवासी राम राज उम्र 45 वर्ष पुत्र बंसी लाल पटेल की बहन को कोखराज थाना क्षेत्र के गरीब के पुरवा गांव में ब्याही है रविवार को रामराज अपनी बहन के घर मिलने गरीब का पुरवा जा रहे थे ऑटो से उतरने के बाद सड़क के किनारे पैदल चल कर वह पैदल जा रहे थे जैसे ही वह पंचम होटल कोखराज के पास पहुंचे कानपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने रामराज को जोरदार टक्कर मार दिया है वाहन की टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं दुर्घटना के पास मौके पर आसपास के लोग पहुंचे मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है दुर्घटना की जानकारी मिलते ही नजदीक रह रही उसकी बहन रोते बिलखते हुए अपने परिवार वालों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई है मामले की सूचना घायल के परिवार वाले लोगों को दे दी गई है।