Breaking News in Primes

प्रयागराज: औद्योगिक क्षेत्र पुलिस और बदमाशों के बीच में हुई मुठभेड़, शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली

0 21

News By-नितिन केसरवानी

घायल अवस्था मे कराया गया इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

प्रयागराज: औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी विपिन कुमार पाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के सरस्वती हाइटेक सिटी मवैया की ओर जाने वाली पावर हाउस के समीप चेकिंग कर रहे थे। तभी शातिर बदमाश पुलिस के रोकने पर नहीं रुका और उसने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में शातिर बदमाश अनुभव रावत निवासी गयासुद्दीन ट्रांसपोर्ट नगर, धूमनगंज के पैर में गोली लगने से हुआ घायल। जिसे इलाज के लिए कराया गया अस्पताल में दाखिल। बताते हैं कि शातिर बदमाश के खिलाफ लगभग एक दर्जन लूट छिनैती सहित अन्य मुकदमे दर्ज है। शातिर बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा कारतूस सहित अपाचे वाहन सहित अन्य सामग्री बरामद।

पुलिस मुठभेड़ का विवरण-

दिनांक 13.09.2025 को पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान सरस्वती हाईटेक सिटी सड़वा के पास चेकिंग की जा रही थी । उसी समय एक मोटरसाइकिल बड़ी तेजी से आईटीआई कॉलोनी की तरफ से आती हुई दिखायी दी, जिस पर 02 व्यक्ति सवार थे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परंतु वह नहीं रुके तथा मोटरसाइकिल को और तेजी से दौड़ाकर सरस्वती हाईटेक सिटी की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम को संदेह होने पर उन मोटरसाइकिल सवारों का पीछा किया गया । स्वयं को पुलिस द्वारा घिरता हुआ देखकर उन मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों में से मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपने हाथ में लिये असलहे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, जिससे पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव किया गया । तत्पश्चात मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति हाईटेक सिटी के पास बीपीसीएल के जंगल की तरफ भागने लगे ।

पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पीछा किया गया, तब दोनो मोटरसाइकिल सवारों ने अपने अपने हाथ में लिये असलहे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से पुनः फायर कर दिया, जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी । जिसमें 01 संदिग्ध व्यक्ति/अभियुक्त अनुभव उर्फ ईशू रावत पुत्र संतोष रावत निवासी मकान नं0 213 ही गयासुद्दीनपुर ट्रांसपोर्ट नगर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज घायल हुआ जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया तथा दूसरा संदिग्ध व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर जंगल में भागने में सफल रहा। पूछताछ पर अभियुक्त अनुभव उर्फ ईश् रावत उपरोक्त द्वारा बताया कि जो व्यक्ति भागा है उसका नाम एमी है करेली का रहने वाला है मैने उसका घर नहीं देखा है । जब हम लोगो को रूपये की आवश्यकता होती है तब हम लोग बात करके रास्ते में मिल लेते है और वही से इकट्ठे होकर चोरी और लूट की घटना की योजना बनाकर घटना करके रूपये कमा लेते हैं। उक्त मोटरसाइकिल एमी ही लेकर आया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!