Breaking News in Primes

थाना नैनी व एसओजी यमुनानगर जोन की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में चेन स्नैचिंग के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

0 11

News By-नितिन केसरवानी

कब्जे से लूट की 01 चेन (पीली धातु), 910/-  रुपए नगद,  घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल तथा 02 अवैध देशी तमंचा .315 बोर, 02 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद

प्रयागराज: थाना नैनी व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना नैनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 461/2025 धारा 304(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 02 अभियुक्त 1. उमाशंकर जायसवाल पुत्र पीताम्बर लाल जायसवाल निवासी मकान नं028बी/78जी डंडिया अल्लापुर थाना जार्जटाउन प्रयागराज 2. संतोष कुमार रावत पुत्र दिनेश निवासी मकान नं0 313 सी गयासुद्दीनपुर ट्रांसपोर्ट नगर थाना धूमनगंज प्रयागराज को बांधरोड नए पुल के आगे थाना क्षेत्र नैनी से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से लूट की 01 चेन (पीली धातु), 910/-  रुपए नगद, घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल तथा 02 अवैध देशी तमंचा .315 बोर, 02 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

थाना नैनी पर वादी मुकदमा कमलेश द्विवेदी पुत्र स्व0 श्रीराम द्विवेदी निवासी 13 F/5A दाऊद नगर यूको बैंक कंपाउंड थाना नैनी जनपद प्रयागराज द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक-08.09.2025 को समय करीब 5:00 बजे (शाम) आवेदक की पुत्रवधू पूनम द्विवेदी पत्नी नितेश द्विवेदी अपने बच्चों को ट्यूशन क्लास के लिए झिलमिल कॉलोनी छोड़ने गई थी, तभी पीछे से 01 नीले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरी पुत्रवधू के गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर छीनकर/लूटकर भाग गए थे । उक्त प्रार्थना पत्र पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-461/2025 धारा 304(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसके क्रम में आज दिनांक-13.09.2025 को बांधरोड नए पुल के आगे थाना क्षेत्र नैनी से पुलिस मुठभेड़ में 02 अभियुक्त 1. उमाशंकर जायसवाल पुत्र पीताम्बर लाल जायसवाल निवासी मकान नं028बी/78जी डंडिया अल्लापुर थाना जार्जटाउन प्रयागराज 2. संतोष कुमार रावत पुत्र दिनेश निवासी मकान नं0 313 सी गयासुद्दीनपुर ट्रांसपोर्ट नगर थाना धूमनगंज प्रयागराज को लूट की 01 चेन (पीली धातु), 910/-  रुपए नगद, घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल तथा 02 अवैध देशी तमंचा .315 बोर, 02 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पुलिस मुठभेड़ का विवरण-

दिनांक-13.09.2025 को पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान फूलमंडी से अरैल जाने वाले तिराहे के पास चेकिंग की जा रही थी । तभी एक बाइक सवार बड़ी तेजी से आती हुई दिखायी दी, जिसपर 02 संदिग्ध व्यक्ति सवार थे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया, परन्तु बाइक सवार वे व्यक्ति पुलिस को देखकर बंधा रोड अरैल की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम को संदेह होने पर उन बाइक सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया । स्वयं को पुलिस द्वारा घिरता हुआ देखकर उन बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, जिससे पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी । आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में 01 संदिग्ध व्यक्ति/अभियुक्त उमाशंकर जायसवाल पुत्र पीताम्बर लाल जायसवाल निवासी मकान नं028बी/78जी डंडिया अल्लापुर थाना जार्जटाउन प्रयागराज घायल हुआ जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया तथा दूसरे संदिग्ध व्यक्ति/अभियुक्त संतोष कुमार रावत पुत्र दिनेश निवासी मकान नं0 313 सी गयासुद्दीनपुर ट्रांसपोर्ट नगर थाना धूमनगंज प्रयागराज को दौड़ाकर थोड़ी दूरी से ही हिरासत में ले लिया गया ।

पूछताछ का विवरण-

गिरफ्तार अभियुक्तों उपरोक्त नें पूछताछ पर बताया कि दिनांक-08.09.2025 को समय करीब 5.00 बजे शाम को हम दोनों ने मिलकर अपाचे नीले रंग की मोटरसाइकिल से झिलमिल कालोनी नैनी में एक औरत के गले से सोने की चेन लूटकर भाग गये थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!