जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी 213 आवेदकों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश।
*अरविंद सिंह परिवार सीधी*
नागरिकों के समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनसुनवाई आयोजित की जाती है। जिसके तहत आज 9 सितंबर को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर सीधी स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों से आए 213 आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की गई तथा उसके निराकरण के लिए निर्देश दिए गए। अनिराकृत आवेदनों के लिये समय-सीमा निर्धारित कर अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, अपर कलेक्टर बी पी पाण्डेय सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। आज आयोजित जनसुनवाई में समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई से जुड़े रहे।
*मझौली में एसडीएम ने कराया त्वरित निराकरण*
मझौली उपखंड में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई आज भी जनपद पंचायत के प्रज्ञा भवन में आयोजित की गई जहां जनपद एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे लेकिन अंकी विभागों के अधिकारी यहां से दूरी बनाए रखें है। जहां एसडीएम मझौली आरपी त्रिपाठी दूर दराज से आए फरियादियों की ध्यान पूर्वक फरियाद सुनते हुए उपस्थित संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से तथा अनुपस्थित विभागीय अधिकारियों से फोन पर संपर्क कर त्वरित निराकरण करते हुए समस्या का समाधान कर फरियादियों को संतुष्ट कर रहे हैं। एसडीएम मझौली में एक और खासियत देखने को मिली की जो फरियादी आवेदन नहीं लिख– लिखा पाते उनकी भी फरियाद जहां तक संभव हो सकता है मौखिक रूप से सुनते हुए समस्याओं का निराकरण कराया जाकर फरियादियों को संतुष्ट किया जा रहा है। जिस कारण उनकी इस सहजता और कार्य कुशलता की प्रशंसा व सराहना की जा रही है।