जिलाधिकारी ने रोगी कल्याण समिति से मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्यों को कराने के दिए निर्देश
हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज एन.आई.सी. सभागार में रोगी कल्याण समिति द्वारा प्राप्त धनराशि के सापेक्ष कराए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रोगी कल्याण समिति द्वारा कराए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि मरीजों/मरीजों के परिजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर शासनादेश का अनुपालन करते हुए कार्यों को कराया जाय, इस संबंध में उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।