Breaking News in Primes

ग्राम रोजगार सहायकों ने दो सूत्रीय माँगों को लेकर दिया ज्ञापन

जनपद कार्यालय हरसूद में किया गया ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम, तीन माह से वेतन न मिलने और सचिवीय प्रभार को लेकर उठाई आवाज

0 12

*ग्राम रोजगार सहायकों ने दो सूत्रीय माँगों को लेकर दिया ज्ञापन*

 

*जनपद कार्यालय हरसूद में किया गया ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम, तीन माह से वेतन न मिलने और सचिवीय प्रभार को लेकर उठाई आवाज*

 

हरसूद (09 सितंबर 2025):आज दिनांक 09 सितंबर 2025 को संयुक्त मोर्चा सहायक सचिव संगठन भोपाल के आव्हान पर, ग्राम रोजगार सहायक (सहायक सचिव) संगठन हरसूद द्वारा दो सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद कार्यालय हरसूद में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से लंबे समय से लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण की माँग की गई।

 

*ज्ञापन में उठाई गई प्रमुख माँगें:*

 

*विगत तीन माह से वेतन न मिलना:*

 

ग्राम रोजगार सहायकों को बीते तीन माह से वेतन प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने शासन से शीघ्र वेतन भुगतान की माँग की है।

 

*सचिव विहीन पंचायतों में सचिवीय प्रभार:*

 

मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी पत्र क्रमांक 724193/2025/6240 दिनांक 04/09/2025 के अनुसार, सचिव विहीन पंचायतों में ग्राम रोजगार सहायकों को सचिवीय प्रभार सौंपे जाने की बात कही गई है। ज्ञापन में इस निर्देश के प्रभावी क्रियान्वयन की माँग की गई है।

 

इस अवसर पर जनपद पंचायत हरसूद के सभी ग्राम रोजगार सहायक (सहायक सचिव) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष श्री भरत राठौड़ ने किया। उनके साथ संगठन के प्रमुख पदाधिकारी व सदस्यगण – श्री कृष्ण कुमार गाठिया, देवेंद्र मालवीय, संतोष राजपूत, राघव साध, संदीप सोलंकी, सत्यनारायण सावनेर, हेमंत चौहान, रतन राठौड़, रवि लोवंशी, रहीश खान, अनिल तोमर, लोकेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र, राजेश मीणा, राजेश यादव, अशोक लोवंशी, बबलू कलमे, मनीष ठाकुर तथा उमाशंकर वाशले भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। संगठन ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी माँगों पर शीघ्र संज्ञान नहीं लिया गया तो वे आंदोलनात्मक रुख अपनाने के लिए बाध्य होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!