दिगंबर जैन समाजजनों ने हाथ जोड़कर एक दूसरे से मांगी क्षमा याचना
हर्षोल्लास से मनाया उत्तम क्षमा का पर्व
*दिगंबर जैन समाजजनों ने हाथ जोड़कर एक दूसरे से मांगी क्षमा याचना*
*हर्षोल्लास से मनाया उत्तम क्षमा का पर्व*
*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*
दिगंबर जैन समाज भवानी मंडी द्वारा उत्तम क्षमा का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष विजय जैन जूली ने बताया कि उत्तम क्षमा पर्व के अवसर पर नगर के मेड़तवाल धर्मशाला परिसर में सामूहिक क्षमा याचना कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी समाजजनों द्वारा नगर में विराजित मुनिद्वय निष्पक्षसागर व निस्पृहसागर महाराज से अपनी गलतियों के लिए क्षमा याचना की गई इसके पश्चात श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में श्री जी के अभिषेक व शांति धारा कार्यक्रम आयोजित किया गया वहीं संध्याकाल में गुरु भक्ति के पश्चात सभी समाज जनों द्वारा मंदिर परिसर में एकत्रित होकर भक्ति करते हुए सर्वप्रथम भगवान से अपनी गलतियों के लिए क्षमा याचना की इसके पश्चात सभी समाजजनों द्वारा एक दूसरे से वर्षपर्यंत की गई गलतियों के लिए क्षमायाचना की गई।
*फोटो :~ क्षमा याचना पर्व मनाते समाजजन*