News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने ग्राम पंचायत-चिल्ला सहबाजी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद किया। जयदुर्गे महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बताया गया कि उन्हें मशरूम की खेती करनी है, इसका प्रशिक्षण दिलाया जाय, जिस पर मण्डलायुक्त ने खण्ड विकास अधिकारी, चायल को निर्देशित किया कि तत्काल प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाय। श्रीमती विन्द्वेश्वरी देवी ने अवगत कराया कि जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्मित पानी टंकी से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है, जिस पर अधिशासी अभियन्ता ने अवगत कराया कि दिनांक 25.12.2025 तक शत-प्रतिशत पानी की टंकी से सप्लाई ग्राम पंचायतों में शुरू करवा दिया जायेगा। मो. अर्श ने अवगत कराया कि जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत में पाईपलाइन खुदाई के दौरान मस्जिद से लेकर सुनीता के घर तक रोड एवं नाली खराब हो गई है, जिसे बनवाया जाना अति आवश्यक है, जिस पर मण्डलायुक्त ने अधिशासी अभियंता जल निगम को तत्काल प्रभाव से बनवाये जाने के निर्देश दिए। श्रीमती मोहिनी देवी ने अवगत कराया कि उन्हें पारिवारिक लाभ योजना के बारे में जानकारी नहीं है, जिस पर उन्हें पारिवारिक लाभ योजना के बारे में जानकारी दी गई। श्रीमती देवकली ने अवगत कराया कि गाटा संख्या-77 एवं 78 में से गाटा संख्या-77 में उनका नाम दर्ज नहीं है, जबकि गाटा संख्या-78 में उनका नाम दर्ज है। गाटा संख्या-77 में नाम दर्ज कराये जाने के साथ-साथ कब्जा दिलवाने एवं खतौनी जारी किये जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित लेखपाल को इस सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।
वर्मी कम्पोस्ट का कराया जाय प्रचार-प्रसार
मंडलायुक्त ने चिल्ला सहबाजी में बनवाये गये वर्मी कम्पोस्ट के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान से जानकारी प्राप्त करने पर ग्राम प्रधान ने बताया कि 02 टन वर्मी कम्पोस्ट बनकर तैयार है, जिस पर मण्डलायुक्त ने प्रधान एवं सचिव को निर्देशित किया कि वर्मी कम्पोस्ट का लोगों में प्रचार-प्रसार कराते हुए इसकी बिक्री कराते हुए ग्राम पंचायत का राजस्व बढ़ाया जाय।