Breaking News in Primes

मुख्य विकास अधिकारी ने ‘‘समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश@2047’’ के जागरूकता अभियान हेतु आयोजित होने वाली कार्यशाला के आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में बैठक की

0 18

09 एवं 10 सितम्बर को ‘‘समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश@2047’’ अभियान के सम्बंध में प्रबुद्धजनों के साथ किया जायेगा संवाद

मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने सोमवार को विकास भवन के सभागार में ‘‘समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश@2047’’ प्रस्तावित अभियान की जनजागरूकता हेतु नामित जनपद के नोडल श्री संजय आर0 भूसरेड्डी-माननीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भूसम्पदा विनियामक प्राधिकरण की अध्यक्षता में दिनांक 09 सितम्बर को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कालेज तेलियरगंज एवं अपरान्ह 03ः00 बजे से इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन हॉल में तथा 10 सितम्बर को पूर्वान्ह 10ः30 बजे कलेक्टेªट स्थित संगम सभागार, अपरान्ह 12ः30 बजे सरस सभागार-विकास भवन एवं अपरान्ह 03ः30 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र नैनी में आयोजित कार्यशाला/संवाद कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। कार्यक्रम में छात्र, शिक्षक, व्यवसायी, उद्यमी, कृषक, स्वयं सेवी संगठन, श्रमिक संगठन, मीडिया, आमजनमानस एवं अन्य लक्षित समूहों को विगत 08 वर्षों में प्रदेश की विकास यात्रा के सम्बंध में अवगत कराते हुए उनके द्वारा राज्य के विकास हेतु रोडमैप पर चर्चा की जायेगी तथा फीडबैक भी प्राप्त किया जायेगा, इसके साथ ही ‘‘समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश@2047’’ के विजन डॉक्यूमेंट हेतु सुझाव भी प्राप्त किए जायेंगे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री ए0के0 तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!