बाइक पर शव लेकर श्मशान घाट जाने वाले वायरल वीडियो पर आई जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की प्रतिक्रिया- जाने क्या?
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
चन्द्र ग्रहण के चलते परिजन जन शव को लेकर जल्दी में बाइक से भागे, इसी बीच वीडियो बनाकर किया गया वायरल
कौशाम्बी: जनपद में बाइक पर शव लेकर जाने वाले वायरल वीडियो के बाद जनपद के जिलाधिकारी मधुसूधन हुल्गी ने जांच करवा कार्यवाही के दिये थे आदेश।
उसी वायरल वीडियो पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया की कड़ा धाम क्षेत्र के दरियापुर जीता गांव में 47 वर्षीय महिला ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगा आत्महत्या कर लिय गया था।
जिसके बाद पुलिस कार्यवाही होने के साथ शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया था वही से सरकारी एम्बुलेंस द्वारा पुलिस कस्टडी में शव महिला के गांव पहुंचाया गया था।
लेकिन पुरे भारत में कल चन्द्र ग्रहण पड़ रहा था जिसके चलते परिजन शव को श्मशान घाट तक चार पहिया वाहन से ले जाना चाहते थें।
वही अन्तिम संस्कार में पहुंचे लोगों द्वारा यह कहा किं चन्द्र ग्रहण के चलते देर शाम शव नही जलाया जायेगा तो आनन फानन में परिजन महिला के शव को बाइक पर गांव से श्मशान घाट लेकर चल दिये। वही इसी दौरान अन्य लोगों के द्वारा वीडियो बनाकर सोशल साइड पर वायरल कर दिया गया जिसके बाद पुरे जनपद सहित प्रदेश में सरकार की किरकिरी हो गयी।
वही चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया किं जनपद में पोस्टमार्टम हाउस से घर तक शव वाहन द्वारा ही मृतक के परिजनों तक पहंचाया जा जाता हैं। लेकिन ग्रहण के चलते आनन फानन में अन्तिम संस्कार जल्द हो जाये इसको देखये हुये बाइक से शव को श्मशान घाट तक परिजन ले गये। इसका वीडियो वायरल कर यह कृत कार्य किया गया।
बाइट- मुख्य चिकित्सा अधिकारी